
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों को और अधिक बिगाड़ दिया है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐलान किया, जिससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक टकराव एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। ऐसे में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। एसओजी पुंछ और भारतीय सेना ने मिलकर जंगल में छिपे एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को पांच आईईडी मिले, जिनमें से तीन टिफिन बॉक्स में और दो स्टील की बाल्टियों में छिपाए गए थे। ये सभी विस्फोटक जंगल में गुप्त रूप से छिपाकर रखे गए थे। मौके से कुछ संचार उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जिससे आतंकी गतिविधियों की पुष्टि होती है।
यह भी पढ़ें: 'देश बचाने के लिए मोदी जरूरी' पूर्व PM Deve Gowda ने कही बहुत बड़ी बात
बम निरोधक दस्ते ने सभी आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। समय पर की गई इस कार्रवाई ने भारी नुकसान को रोका। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह आतंकी ठिकाना किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए बनाया गया था।