टीवी एक्ट्रेस अमरीना भट(Amreena Bhat) की हत्या करके भागे दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है। अवंतीपोरा में यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने 3 दिन मे जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादियों का सफाया किया है। जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर की मुहिम तेज कर दी है।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर की मुहिम तेज कर दी है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस अमरीना भट(Amreena Bhat) की हत्या करके भागे दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है। अवंतीपोरा में यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने 3 दिन में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादियों का सफाया किया है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था। जम्मू-पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अमरीना भट्ट की हत्या में शामिल इन आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर जोन पुलिस के IGP ने tweet करके बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक निवासी बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकरीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है। उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के कहने पर अमरीना को मारा था। पुलिस ने आतंकवादियों के पास से 1 एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद की है।
करीब 5 घंटे चला ऑपरेशन
सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। यह एनकाउंटर गुरुवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुआ, जो ढाई बजे तक जारी रहा। जम्मू-कश्मीर के IGP विजय कुमार के अनुसार, आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी रहेगा। इस बीच श्रीगनर के सौरा इलाके में भी देर रात एक एनकाउंटर में लश्कर का आतंकी मारा गया। मंगलवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, कुलगाम जिले के यारीपोरा में भी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था। इसमें 15 लोग घायल हुए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाया हुआ था। गुरुवार को कुपवाड़ा में 3 आतंकवादी मार गिराए गए। इससे पहले बुधवार को भी बारामूला में पाकिस्तान से पहुंचे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव थीं अमरीना
सुरक्षाबलों को पहले से शक था कि अमरीना की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। बता दें कि बडगाम जिले के चदूरा इलाके में रहने वालीं 35 वर्षीय अमरीना भट्ट के घर में अंधाधुंध फायरिंग के बाद आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। वे सोशल मीडिया(social media influencer) पर भी एक्टिव रहती थीं। आतंकवादियों ने उसके 10 वर्षीय भतीजे को भी घायल कर दिया था। अमरीना को करीब से गोलियां मारी गई थीं। अमरीन लोकप्रिय सोशल मीडिया प्रभावकार थीं और उनके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों फॉलोअर्स थे। इससे पहले वह लोकप्रिय केबल चैनलों और डीडी कशीर चैनल से जुड़ी रहीं। इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवादी उनके इस काम से खुश नहीं थे।
यह भी पढ़ें
TV एक्ट्रेस अमरीना भट्ट की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, कुपवाड़ा में 3 आतंकवादियों का एनकाउंटर
आतंकवादी यासीन मलिक के समर्थक में कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों की शामत, आधी रात Raid डालकर दबोचा गया