सोपोर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग का भारत ने इस तरह दिया जवाब

भारत के हाथों कई बार मुंह की खा चुका पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। शनिवार को पाकिस्‍तान ने पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्‍टर में फायरिंग की।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 7:06 AM IST / Updated: Nov 02 2019, 12:39 PM IST

श्रीनगर. भारत के हाथों कई बार मुंह की खा चुका पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। शनिवार को पाकिस्‍तान ने पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्‍टर में फायरिंग की। हालांकि, भारतीय सेना ने भी उसी की भाषा में माकूल जवाब दिया। उधर, सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक लश्कर के आतंकी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

भारत ने जवाबी कार्रवाई में PoK में चार आतंकी कैंप तबाह किए थे
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। 20 अक्टूबर को पाक की ओर से फायरिंग में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पीओके की नीलम वैली में चार आतंकी कैंप तबाह कर दिए थे। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के 6-10 सैनिक और इतने ही आतंकी मारे गए थे।

2018 में 614 आतंकी घटनाएं हुईं
हाल ही में गृह मंत्रालय ने आतंकी घटनाओं को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में 614 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 257 आतंकी मारे गए। 91 जवान भी शहीद हुए। 

सालआतंकी मारेजवान शहीदनागरिक
2017   213  8040
201615082  15
2015108  3917
2014110     47  28

Share this article
click me!