अमरनाथ यात्रा हाई अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, एक दरोगा शहीद, दो पुलिसकर्मी घायल

Published : Jul 12, 2022, 09:08 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 01:52 AM IST
अमरनाथ यात्रा हाई अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, एक दरोगा शहीद, दो पुलिसकर्मी घायल

सार

अमरनाथ यात्रा को लेकर पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, इन सभी तैयारियों के बीच आतंकियों की दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रही है। आतंकियों ने हाई अलर्ट के बीच एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया।

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के हाई अलर्ट के बावजूद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का दुस्साहस जारी है। श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में एक पुलिस चौकी पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

अचानक किया आतंकियों ने हमला

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक पुलिसकर्मी मारा गया है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। अधिकारियों का कहना है कि लाल बाजार स्थित जीडी गोयनका स्कूल के बाहर आतंकियों ने नाका पार्टी पर फायरिंग की है। हालांकि, पुलिस ने हमलों को नाकाम कर दिया लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। फायरिंग की घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। फायरिंग की घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे।

मृतक एएसआई मुश्ताक शहीद

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है। जबकि हेड कांस्टेबल फैयाज अहमद और एसपीओ अबू बकर घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कश्मीर क्षेत्र, विजय कुमार ने कहा कि पुलिस हमले की जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है। ईद का आज तीसरा दिन था इसलिए बाजार में खासी भीड़ रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, इलाके में पुलिस का एक छोटा नाका लगाया गया था। एडीजीपी ने कहा कि नाका पार्टी की ताकत कम थी और आतंकवादियों ने इसका फायदा उठाया और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एएसआई मुश्ताक अहमद मारा गया और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल आतंकवादियों को जल्द ही निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Spicejet: 24 दिनों में 9वीं बार आई खराबी, दुबई-मदुरै उड़ान में देरी

President Election 2022: शिवसेना ने किया द्रौपदी मुर्म के समर्थन का ऐलान, आदिवासी वोट बैंक बिखरने का डर

CBI कोर्ट ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को क्यों नहीं दी डिफॉल्ट जमानत, क्या कहता है कानून?

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...