सार
Spicejet के विमान में पिछले 24 दिनों में कम से कम नौवीं खराबी दर्ज की गई है। डीजीसीए ने भी नोटिस कर स्पाइसजेट की विश्वसनीयता और सुरक्षित हवाई यात्रा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
नयी दिल्ली। स्पाइसजेट (Spicejet) की सेवाएं लगातार खराब होती जा रही हैं। 24 दिनों में इस कंपनी के विमानों में आई यह नौवीं दिक्कत की घटना थी। सोमवार को कंपनी की बोइंग बी737 मैक्स विमान में आई खराबी की वजह से दुबई-मदुरै उड़ान में देरी हुई है। बताया जा रहा है कि विमान के नोज व्हील में खराबी की वजह से देरी हुई। डीजीसीए ने उड़ान में आई दिक्कतों के बारे में जानकारी दी है।
24 दिनों में विमान खराबी की 9वीं घटना
सोमवार की घटना 24 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की कम से कम नौवीं घटना है। 19 जून से अपने विमान में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद डीजीसीए ने 6 जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एविएशन रेगुलेटरी ने कहा कि बजट में आने वाला यह विमान, सुरक्षित-कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने में विफल रहा है।
क्या है सोमवार की घटना
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके वाले बोइंग बी737 मैक्स विमान ने मंगलुरु-दुबई उड़ान का संचालन किया। उन्होंने कहा कि विमान के उतरने के बाद, एक इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि नाक के पहिये का अकड़ सामान्य से अधिक संकुचित था। अधिकारियों ने कहा कि इसलिए इंजीनियर ने विमान को जमीन पर उतारने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने वापसी दुबई-मदुरै उड़ान के संचालन के लिए मुंबई से दुबई के लिए एक और विमान भेजा।
क्या कहा स्पाइसजेट ने ?
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 11 जुलाई, 2022 को दुबई से मदुरै के लिए चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG23 अंतिम समय में तकनीकी समस्या के कारण देरी से चल रही थी। वैकल्पिक विमान की तुरंत व्यवस्था की गई थी जो यात्रियों को भारत वापस ले आई। प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान में देरी किसी भी एयरलाइन के साथ हो सकती है। इस उड़ान में कोई घटना या सुरक्षा डर नहीं है।
यह भी पढ़ें:
श्रीलंका में बेकाबू भीड़ ने पीएम रानिल बिक्रमसिंघे के आवास में लगाई आग, स्थितियां हो गई बेकाबू
बर्बाद श्रीलंका में खाने का संकट, लोग सड़कों पर, राष्ट्रपति फरार, बिना नेता के कैसे चलेगा देश?