क्या कश्मीर घाटी में लौट रहा 90 वाला दौर, सिर्फ मई में आतंकियों ने ले ली इन मासूमों की जान

कश्मीर घाटी में आतंकवादी एक बार फिर सक्रिय होते जा रहे हैं। सिर्फ मई के महीने में ही आतंकियों ने 3 निर्दोष लोगों की जान ले ली। मंगलवार 31 मई को आतंकवादियों ने कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हाई स्कूल की टीचर रजनी बाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उनकी जान ले ली। 

नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) में आर्टिकल 370 हटने के बाद धीरे-धीरे आतंकी एक बार फिर कश्मीर घाटी में सक्रिय होते दिख रहे हैं। आतंकियों ने अब यहां आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ये वो नागरिक हैं, जिन्हें पुलिस या सेना सिक्योरिटी नहीं दे सकती। घाटी में आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब तक आतंकी 20 से ज्यादा लोगों की जान ले चुके हैं। सबसे ज्यादा लोगों की हत्याएं अक्टूबर, 2021 में हुई थीं। इस दौरान आतंकियों ने 11 निर्दोष लोगों की हत्या की थी। वहीं, मई 2022 में आतंकी अब तक 3 लोगों की जान ले चुके हैं। 

आर्टिकल 370 हटने के बाद 20 से ज्यादा हिंदुओं की हत्या : 
कश्मीर घाटी में लगातार हो रहीं आम लोगों की हत्याएं एक बार फिर 90 के दशक वाले हालात पैदा कर रही हैं। 31 मई को आतंकियों ने कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की टीचर रजनी बाला पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इससे 36 साल की रजनी की मौत हो गई। इससे पहले 25 मई को आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या कर दी थी। वहीं, 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को उनके ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब तक 4 कश्मीरी पंडितों समेत 20 से ज्यादा हिंदुओं की आतंकी हमलों में हत्या की जा चुकी है।

Latest Videos

कश्मीर घाटी में जून, 2021 से अब तक हुई हत्याएं : 
 
2 जून, 2021 : त्राल में आतंकियों ने बीजेपी काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या पर बहनोई संजय रैना ने कहा कि ऐसा लगता है कि गांव में राकेश के होने की सूचना किसी ने आतंकवादियों को दी है। 

22 जून, 2021 : जम्मू-कश्मीर में इंस्पेक्टर परवेज अहमद पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। इस वारदात तब हुई, जब परवेज अहमद मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे। इस दौरान दो हथियारबंद आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी जान ले ली। 

15 जुलाई, 2021 :  सोपोर में बीजेपी लीडर मेहराजुद्दीन मल्ला को अगवा किया गया। हालांकि उन्हें 10 घंटे में ही छुड़ा लिया गया। इस घटना के करीब एक महीने पहले 8 जून को अनंतनाग में कांग्रेस नेता और सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी गई थी।

17 सितंबर, 2021 : आतंकियों ने कुलगाम के बंटू शर्मा को नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बंटू का परिवार पिछले 30 सालों से भी ज्यादा समय से कश्मीर में रह रहा था।

5 अक्तूबर, 2021 :  आतंकियों ने श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास माखन लाल बिंदरू पर गोलियां बरसा उनकी हत्या कर दी। इसी दिन श्रीनगर में लाल चौक के बाद लाल बाजार में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें भेलपुरी बेचने वाले शख्स वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी गई। इसके अलावा आतंकियों ने बांदीपोरा के हाजिन इलाके में मोहम्मद शफी पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। 

7 अक्तूबर, 2021 :  श्रीनगर के सफाकदल एरिया में गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल के भीतर घुसकर आतंकियों ने दो टीचरों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनकी पहचान स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद के रूप में हुई।

16 अक्तूबर, 2021 :  आतंकियों ने पुराने श्रीनगर और पुलवामा में दौ गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया। इनमें एक देवेंद्र साहा, बिहार का रहने वाला था और दूसरा सगीर अहमद, यूपी के सहारनपुर का निवासी था। 

14 अप्रैल, 2022 : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में आतंकवादियों ने सतीश सिंह राजपूत की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पेशे से ड्राइवर सतीश सिंह की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के एक आतंकी संगठन ने ली थी। 

12 मई, 2022 : जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के अफसर को गोली मार दी। तहसील ऑफिस में आतंकियों ने राहुल भट्ट को निशाना बनाया। राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

25 मई, 2022 : TV एक्ट्रेस अमरीन भट्ट अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे संग खड़ी थीं। तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बाद में अमरीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि, 24 घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर हत्या का बदला ले लिया। 

31 मई, 2022 : कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हाई स्कूल टीचर रजनी बाला पर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं। सांबा की रहने वाली रजनी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

ये भी देखें : 

Target Killing : कश्मीर घाटी में एक और कश्मीरी पंडित महिला टीचर की हत्या, आतंकवादियों ने सिर में मारी गोली

पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे सहित जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News