Jammu Kashmir में आतंकियों की नापाक हरकत, पुलिस पोस्ट पर फेंका ग्रेनेड

Published : Dec 26, 2021, 05:30 PM ISTUpdated : Dec 26, 2021, 05:35 PM IST
Jammu Kashmir में आतंकियों की नापाक हरकत, पुलिस पोस्ट पर फेंका ग्रेनेड

सार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम दिया है।  दरअसल आतंकियों ने पुलवामा जिले में पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया है।  विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले में ग्रेनेड हमला (grenade attack) हुआ है। आतंकियों ने पुलिस पोस्ट को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनको नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए हैं।  आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तालाशी अभियान शुरू किया है। 

24 घंटे के अंदर 5 दहशतगर्द हुए थे ढेर 
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आतंकियों का सफाया जारी है।  इससे पहले सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के अंदर 5 दहशतगर्दों को ढेर किया था। शनिवार रात कोअनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।  

इससे पहले शनिवार सुबह और शाम को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। दो आतंकी सुबह ढेर किए गए थे, जबकि दो आतंकी शाम को मार गिराए गए।

24 पाकिस्तानी आतंकी मारे जा चुके
केंद्र शासित प्रदेश में पिछले आठ महीने में कुल 24 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं जो कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि घाटी में आंतक को पाकिस्तान का लगातार समर्थन मिल रहा है। इन 24 आतंकियों में आठ का जम्मू क्षेत्र में एनकाउंटर किया गया है जबकि 16 कश्मीर क्षेत्र में मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-  Jammu Kashmir में एनकाउंटर, मारा गया ASI की हत्या में शामिल आतंकी, 24 घंटे में 5 दहशतगर्द ढेर

Jammu Kashmir में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया, 36 घंटे में 5 आतंकी ढेर

दो - तीन साल में कश्मीर से खत्म होने लगेगा आतंकवाद, 10 साल में पूरी तरह होगा सफाया : पूर्व आर्मी चीफ

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?