ट्विटर के नए बॉस बने पराग तो एलन मस्क ने भारतीय टैलेंट को लेकर कही ये बात

Published : Nov 30, 2021, 05:48 AM ISTUpdated : Nov 30, 2021, 06:03 AM IST
ट्विटर के नए बॉस बने पराग तो एलन मस्क ने भारतीय टैलेंट को लेकर कही ये बात

सार

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के सीईओ चुने गए पराग अग्रवाल को शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रतिभा का फायदा अमेरिका को मिल रहा है।

नई दिल्ली। अल्फाबेट (Google की मूल कंपनी) के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सत्या नडेला जैसे दुनिया की बड़ी कंपनी के बड़े बॉस की लिस्ट में एक और भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम जुड़ गया है। वह हैं पराग अग्रवाल (Parag Agrawal)। 

ट्विटर के सीईओ (CEO) बने पराग अग्रवाल की गिनती उन भारतीय टैलेंट में हो रही है, जिन्होंने अपनी क्षमता के बल पर बड़ी उपलब्धी पाई है। उनकी कामयाबी को दुनिया भर के लोग स्वीकार रहे हैं। इसी क्रम में टेस्ला (Tesla) के मालिक और दुनिया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के सीईओ चुने गए पराग अग्रवाल को शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रतिभा का फायदा अमेरिका को मिल रहा है।

भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को हो रहा फायदा
दरअसल, स्ट्राइप कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ पैट्रिक कोलेजन ने ट्वीट कर पराग अग्रवाल को शुभकामनाएं दी। पैट्रिक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, आईबीएम, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर को चलाने वाले सभी सीईओ भारत में पले-बढ़े हैं। तकनीक की दुनिया में भारतीयों के आश्चर्यजक सफलता को देखना सुखद है। पराग को बधाई। एलन मस्क ने इसपर रिप्लाई करते हुए लिखा कि भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत फायदा हो रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें

एड इंजीनियर के रूप में पराग ने Twitter में शुरू किया था काम, 10 साल में बने CEO

Twitter: पराग अग्रवाल होंगे नए CEO, को-फाउंडर जैक डोर्सी ने छोड़ा पद

Rajya Sabha के 12 सांसदों का निलंबन हो सकता है वापस, सभापति एम.वेंकैया नायडु से मिलेंगे निलंबित MP

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास