सिर्फ नूपुर शर्मा नहीं, BJP के 38 नेता पिछले 8 सालों में 2700 हेट स्पीच देकर बढ़ाते रहे हैं 'ब्लड प्रेशर'

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश-दुनिया में बहस और गहमा-गहमी जारी है। इस बीच भाजपा ने अपने ऐसे 38 नेताओं की लिस्ट तैयार की है, जिनके बयान अकसर विवाद पैदा कर देते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये नेता...?

नई दिल्ली. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद गहराई राजनीति और देश-दुनिया में विरोध को देखते हुए भाजपा अलर्ट मोड पर है। पार्टी ने अपने ऐसे 38 नेताओं की लिस्ट तैयार की है, जिनके बयान अकसर विवाद पैदा कर देते हैं। इस्लामिक देशों के संगठन-ऑर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक कार्पोरेशन (OIC) ने अपने बयान में यह कहकर कि भारत में मुसलमानों का टार्गेट किया जा रहा है, इस मामले को इंटरनेशनल लेवल पर हवा दे दी थी। हालांकि भारत सरकार ने इसका करारा जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह के बयान से OIC का विभाजनकारी एजेंडा सामने आया है। आइए जानते हैं कौन हैं ये नेता, जिनके बयान जहर उगलते हैं...? 

(फोटो-6 जून को मुंबई में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्यकर्ता नारे लगाते हुए)

Latest Videos

(5 जून को कोटा में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद के बारे में उनकी कथित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्षद अपने समर्थकों के साथ)

27 नेताओं को चेतावनी
नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) के बयान ने भाजपा को चिंतन के लिए विवश किया है। पार्टी ऐसा कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती, जिससे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में नुकसान उठाना पड़े। नूपुर शर्मा को निलंबित करके पार्टी ने संकेत दिए कि किसी भी कीमत पर साम्प्रदायिक तनाव पैदा नहीं करना चाहेगी। खैर, पार्टी ने अपने ऐसे 38 नेताओं की लिस्ट तैयार की है, जिनके बयान अकसर 'ब्लड प्रेशर' बढ़ाते रहते हैं। भाजपा ने इनमें से 27 को चेतावनी भी दी है कि जुबां काबू में रखें। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि धार्मिक मुद्दों पर कोई भी बयान देने से पहले पार्टी से अनुमति लें। 

( 31 मई को मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की थी)

पिछले 8 साल के बयान खंगाले गए
पार्टी ने इन नेताओं के सितंबर 2014 से 3 मई 2022 तक के यानी पिछले 8 सालों के बयानों को आईटी एक्सपर्ट की हेल्प से खंगाला। इनमें 5200 बयान बेवजह के निकले, जबकि 2700 को संवेदनशील माना गया। जिन 38 नेताओं की लिस्ट तैयार की गई है, उनमें-अनंत कुमार हेगड़े, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, तथागत राय, प्रताप सिम्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी. राजा सिंह, विक्रम सिंह सैनी, साक्षी महाराज, संगीत सोम जैसे कुछ नाम शामिल हैं। इन नेताओं को नाम कई बार हेट स्पीच में आ चुका है।  बता दें कि नूपुर शर्मा मामले के बीच कुवैत के कुछ सुपर स्टोर्स ने भारत में बने सामानों की बिक्री बैन कर दी है। 

(भाजपा ने रविवार को कथित टिप्पणी पर नुपूर शर्मा को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया था)

पाकिस्तान के पत्रकार को UN सेक्रेट्री के स्पोकपर्सन ने दिया ये जवाब
नूपुर शर्मा मामले में एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेसे(UN Secretary-General Antonio Guterres) के प्रवक्ता ने कहा कि वो सभी धर्मों के लिए सम्मान, प्रोत्साहन और सहिष्णुता की भावना रखते हैं। बता दें कि इंडोनेशिया, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, बहरीन और अफगानिस्तान और मालदीव सोमवार को कई मुस्लिम देशों में शामिल हो गए, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा नेताओं की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की, जिसमें सभी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें
नुपूर शर्मा Controversy: खाड़ी देशों से 52.7% ऑयल इम्पोर्ट करता है भारत, इसलिए बैकफुट पर आया, पढ़िए खास बातें
कौन है 20 लोगों का हत्यारा वलीउल्लाह जिसे 16 साल बाद हुई फांसी की सजा, वकीलों ने कहा था- नहीं लड़ेंगे इसका केस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News