पहले मिलें फिर शादी को हुए राजी, लड़की ने नाक लंबी बता शादी से किया मना, तो लड़के ने उठाया यह कदम

बेंगलुरु में 35 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रमेश का रश्मि नाम कि लड़की से रिश्ता तय हुआ। दोनों की 30 जनवरी 2020 को शादी की तारीख पक्की गई थी। इसके ठीक पहले लड़की ने लड़के का नाक लंबा बताकर शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद लड़के ने लड़की को कोर्ट में घसीटा है। 

बेंगलूरु. आए दिन देश भर में विभिन्न कारणों से शादी टूटने के मामले सामने आते रहते हैं। शादी के लिए लड़का और लड़की दोनों के पास एक दूसरे को रिजेक्ट करने के लिए लाखों कारण हो सकता है। लेकिन क्या कभी ये सुना है कि नाक लंबी होने की वजह से किसी ने शादी से इनकार कर दिया हो। दरअसल, बेंगलुरु में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। जिसमें लड़की ने लड़के को यह कह कर रिजेक्ट कर दिया कि उसका नाक लंबा है। जिसके बाद  इंजीनियर लड़के ने अपनी मंगेतर को इसके लिए कोर्ट में घसीट लिया। 

बेवसाइट के जरिए हुई मुलाकात 

Latest Videos

दरअसल बेंगलुरु में 35 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रमेश का रश्मि नाम कि लड़की से रिश्ता तय हुआ। दरअसल, दोनों की मुलाकात रिश्ता कराने वाले एक वेबसाइट के जरिए हुई। इंजीनियर रमेश के मुताबिक दोनों के बीच कई महीनों तक ऑनलाइन बातचीत चलती रही जिसके बाद दोनों शादी के लिए राजी हुएं। जिसके बाद बीते 13 अगस्त को रश्मि बेंगलुरु आई और होटल में रमेश से मुलाकात की। वहीं, रश्मि अमेरिका में जॉब करती है। 

30 जनवरी को होनी थी शादी 

मुलाकातों के दौर के बाद रमेश रश्मि की बहन लक्ष्मी से मिला और रिश्ते की बात तय हो गई। रमेश के मुताबित 26 अगस्त को दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और उसके बाद 9 सितंबर 2019 को रश्मि और रमेश की सगाई हो गई। जिसके बाद 30 जनवरी 2020 को रश्मि और रमेश के शादी की तारिख तय हुई। 

लाखों रुपए हुए खर्च 

रमेश के मुताबिक रश्मि ने उसके पिता से शादी के कार्यक्रम स्थल को बेंगलुरु से बदलकर तिरूमाला मंदिर करने को कहा जबकि ज्यादातर रिश्तेदार बेंगलुरु में थे। रमेश के मुताबिक फिर भी उसके पिता इसके लिए तैयार हो गए। रमेश ने बताया कि शादी की तारीख तय होने के बाद रश्मि वापस अमेरिका चली गई जबकि वो शादी की तैयारियों में जुट गया। तिरूमाला में कमरे से लेकर कैटरिंग तक की बुकिंग कर ली और एक लाख रुपये एडवांस भी दे दिया। इतना ही नहीं कपड़े और गिफ्ट पर भी चार लाख रुपये खर्च कर दिए। 

नाक की कराओ प्लास्टिक सर्जरी 

इसके बाद रमेश ने बताया कि एक दिन अचानक रश्मि के पिता ने फोन किया और रिश्ता तोड़ने की बात की। रमेश ने बताया कि रश्मि को फोन कर जब उसने इसका कारण पूछा तो वो उसका मजाक उड़ाते हुए बोलने लगी कि उसकी नाक लंबी और विकृत है जिसका उसे प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए। जिसके बाद रमेश ने रश्मि के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया है। 

(तस्वीर प्रतिकात्मक है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।