बारिश से बचने के लिए लिया जिस घर का सहारा, वही बना मौत की वजह

Published : Sep 27, 2019, 08:03 PM IST
बारिश से बचने के लिए लिया जिस घर का सहारा, वही बना मौत की वजह

सार

तेलंगाना के नारायणपेट जिले में हुई भारी बारिश के दौरान एक मिट्टी से बने घर की छत गिरने से आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई। 

हैदराबाद. तेलंगाना के नारायणपेट जिले में हुई भारी बारिश के दौरान एक मिट्टी से बने घर की छत गिरने से आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई। वहीं, हैदराबाद में भी बारिश से भारी तबाही हुई है। छत गिरने की घटना शुक्रवार सुबह पुलिमिडी गांव में हुई। हादसे में घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार से ही हैदराबाद और राज्य के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हो रही है, हालांकि आज सुबह बारिश में थोड़ी कमी आई है।

नहर की दीवार ढहने से डूबे 200 घर 
गुडीमल्कापुर, रेड हिल्स, श्रीनगर कॉलोनी, शिवरामपल्ले, मोंडा मार्केट, गनानंक भवन, विजय नगर कॉलोनी और हैदराबाद के अन्य इलाकों में गुरुवार से 10 से 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। हैदराबाद के एम एस माख्ता इलाके में भारी बारिश के कारण शुक्रवार तड़के हुसैन सागर झील से जुड़ी एक नहर की दीवार आंशिक रूप से ढह जाने के कारण करीब 200 घर पानी में डूब गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने में जुटा है।

राहत और बचाव कार्य में जुटा नगर निगम 
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आपदा बचाव दलों ने जलभराव वाले कॉलोनियों के रहवासियों को विशेष नावों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार जीएचएमसी आयुक्त डीएस लोकेश कुमार ने निकाय के वरिष्ठ अफसरों के साथ टेलीकान्फ्रेंस की और उनसे जलभराव, पेड़ों के गिरने से उत्पन्न समस्या के तत्काल हल के उपाय करने के निर्देश दिए। जीएचएमसी की टीम ने लोगों में दूध और बिस्कुट भी वितरित किए।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़