The Kashmir Files के साइड इफेक्ट्स: क्या कश्मीरी होना अपराध है? एक वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म The Kashmir Files को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। दिल्ली के एक होटल ने किसी भी कश्मीरी को ठहराने से मना कर दिया। होटल मैनेजमेंट ने तर्क दिया कि ऐसा दिल्ली पुलिस के आदेश पर किया जा रहा है। हालांकि जब यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, तब दिल्ली पुलिस ने tweet करके स्पष्ट किया कि उसने ऐसा कोई निर्देश या आदेश नहीं दिया है। 
 

नई दिल्ली. 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बेस्ड फिल्म The Kashmir Files इन दिनों देश-विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे लेकर विवादास्पद बयानबाजियां(controversial statements) भी हो रही हैं। इस मसले से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। दिल्ली के एक होटल ने किसी भी कश्मीरी को ठहराने से मना कर दिया। होटल मैनेजमेंट ने तर्क दिया कि ऐसा दिल्ली पुलिस के आदेश पर किया जा रहा है। हालांकि जब यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, तब दिल्ली पुलिस ने tweet करके स्पष्ट किया कि उसने ऐसा कोई निर्देश या आदेश नहीं दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। जानबूझकर गलत बयानी पर दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files: सोशल मीडिया पर छा गया पुष्करनाथ पंडित का चेहरा; फिल्म पर पॉलिटिक्स और मारधाड़ भी
 

Latest Videos

a person is being denied hotel reservation due to his J&K ID: यह है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दिखाया गया कि जम्मू-कश्मीर की आईडी के कारण एक व्यक्ति को होटल में कमरा नहीं दिया गया। यानी उसका रिजर्वेशन कैंसल कर दिया गया। होटल की रिसेप्शनिस्ट तर्क देते सुनी गई कि ऐसा दिल्ली पुलिस के निर्देश पर किया जा रहा है। हालांकि मामले को लेकर जब विवाद छिड़ा, तब दिल्ली पुलिस को tweet करके स्पष्ट करना पड़ा कि उसने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है। वायरल वीडियो में सामने आने के बाद स्थानीय मीडिया ने पड़ताल की, तो मालूम चला कि जिस शख्स को होटल में कमरा देने से मना किया गया, वो श्रीनगर का रहने वाला सैयद है। उसने एक वेबसाइट के जरिये होटल का कमरा बुक किया था। मामला 22 मार्च का है। लेकिन जब वो होटल पहुंचा, तो बताया गया कि उसका रिजर्वेशन कैंसल हो चुका है।

pic.twitter.com/x2q8A5fXpo

इस मेहमान को क्या बताना है?
वीडियो में रिसेप्शनिस्ट किसी से फोन पर पूछ रही है कि इस मेहमान(सैयद) को क्या बताना है? बता दें कि यह वीडियो खुद सैयद ने रिकॉर्ड किया। जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने इस घटना को 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रभाव बताया। उन्हेांने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-"द कश्मीर फाइल्स का जमीन पर असर। दिल्ली होटल ने आईडी और अन्य दस्तावेजों के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को आवास देने से इनकार कर दिया। कश्मीरी होना एक अपराध है।"

यह भी पढ़ें-मुस्लिम युवक ने चैनल पर चीखकर बताया The Kashmir Files का सच, कहा- मुस्लिमों ने किया निहत्थे पंडितों का खून

होटल ने दिया तर्क
वीडियो वायरल होने के बाद होटल एग्रीगेटर ओयो रूम्स ने तुरंत जवाब दिया और होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया। ओयो ने कहा कि उनके कमरे और दिल हर किसी के लिए हमेशा खुले हैं। यह ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर हम कभी समझौता करेंगे। साथ ही कहा कि वो निश्चित रूप से जांच करेगा कि होटल ने चेक-इन से इनकार क्यों किया? इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद।

Aggrieved person in the video while posting the same on YouTube has stated that he stayed in the same area in another hotel and it was a lame excuse given by the hotel.(2/3)

यह भी पढ़ें-कश्मीरी पंडितों पर जुर्म के लिए गुलाम नबी ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार, कहा- कांग्रेस ने भी लोगों को बांटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा