बंगाल में पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया गया, विस्फोट में गई थी चार लोगों की जान

Published : Jan 04, 2020, 03:58 PM IST
बंगाल में पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया गया, विस्फोट में गई थी चार लोगों की जान

सार

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के लिए प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए

नैहाटी: पश्चिम बंगाल में उस पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया-

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कारखाने के मालिक नूर हुसैन को शुक्रवार रात जिले के अमदांगा इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ दुर्घटनावश हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम नूर हुसैन से पूछताछ कर रहे हैं।’’

 राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा- 

उन्होंने बताया कि एक फोरेंसिक टीम शनिवार को विस्फोट स्थल का दौरा करेगी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था कि पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के लिए प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे आरोप हैं कि कारखाने में देसी बम बनाए जा रहे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?