कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा बनकर लड़ रहे डॉक्टर, राज्यसभा सांसद ने की तारीफ

Published : Apr 17, 2020, 11:21 PM IST
कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा बनकर लड़ रहे डॉक्टर, राज्यसभा सांसद ने की तारीफ

सार

चंद्रशेखर ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि लोगों को इस संकट के समय में साथ खड़ा होना चाहिए और उन्हें लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना चाहिए। ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके। उन्होंने इस दौरान बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में काम करने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, तकनीशियनों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को धन्यवाद दिया।

नई दिल्ली. चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अबतक पूरी दुनिया में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों कि जान ले चुका है। वहीं 22 लाख से अधिक लोग में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लगभग पूरी दुनिया इस वायरस से लड़ रही है। करीब 115 देशों के लोग इस वायरस के कारण घरों में कैद है। लेकिन जो कैद नहीं है वो हैं हमारे डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा कर्मी। ये वो योद्धा है जो इस संकट के समय में सबसे आगे  हो कर कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहे हैं। तो जाहिर सी बात है कि ऐसे में वे बाकी दुनिया कि रक्षा के लिए अपने जीवन को खतरे में भी डाल रहे हैं। ऐसे में राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने एक वीडियो संदेश जारी कर डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मी के प्रति अभार व्यक्त किया है। 

राज्यसभा सांसद ने डॉक्टरों को किया धन्यवाद

चंद्रशेखर ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि लोगों को इस संकट के समय में साथ खड़ा होना चाहिए और उन्हें लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना चाहिए। ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके। उन्होंने इस दौरान बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में काम करने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, तकनीशियनों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को धन्यवाद दिया। बता दें कि बेंगलुरू के विक्टोरिया अस्पताल में केवल कोरोना वायरस के मरीजों का ही उपचार किया जा रहा है। 

विक्टोरिया अस्पताल में करीब 1700 बेड हैं। साथ ही आइसोलेशन वार्ड से लेकर आइसीयू व वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है।
यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सबसे पुराने अस्पताल को इस काम के लिए चुना। इसका फायदा यह हुआ कि कोरोना के सभी  मरीजों का उपचार एक ही छत के नीचे संभव हो पाया। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग