World Bank ने 500 मिलियन डॉलर के प्रोग्राम को दी मंजूरी, MSME क्षेत्र के लिए भारत सरकार को मिलेगा समर्थन

Published : Jun 07, 2021, 03:07 PM ISTUpdated : Jun 07, 2021, 03:35 PM IST
World Bank ने 500 मिलियन डॉलर के प्रोग्राम को दी मंजूरी,  MSME क्षेत्र के लिए भारत सरकार को मिलेगा समर्थन

सार

World Bank ने  MSME क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार की पहल का समर्थन करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, वर्ल्ड बैंक ने इस सेक्टर में मदद के लिए 500 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। 

नई दिल्ली. बिजनेस डेस्क। विश्व बैंक (World Bank) ने MSME सेक्टर को फिर से मजबूती देने के लिए भारत सरकार द्वारा की जा रही पहलों को समर्थन उपलब्ध कराने के लिए 500 मिलियन डॉलर की राशि को मंजूरी दी है। समाचार एजेंसी ANI की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। वर्ल्ड बैंक के इस ऐलान के बाद कोरोना की मार झेल रहे छोटे व्यापारों के लिए बड़ी राहत आई है। 
 

 

कोरोना से प्रभावित हुई MSME सेक्टर
विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने MSME क्षेत्र को दोबारा पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी पहल का समर्थन करने के लिए 500 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है, जो कोरोना संकट से बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। 

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है यह सेक्टर
विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने MSME क्षेत्र को दोबारा पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी पहल का समर्थन करने के लिए 500 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है, जो कोरोना संकट से बहुत अधिक प्रभावित हुआ है।

MSME सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है। यह भारतीय जीडीपी में 30% और निर्यात में 4% योगदान देता है। भारत में लगभग 5.8 करोड़ एमएसएमई में से 40 प्रतिशत से अधिक के पास वित्त के औपचारिक स्रोतों तक पहुंच नहीं है।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट: CEO के माफीनामा वीडियो में ऐसा क्या था जो भड़क गए यूजर्स?
Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी