केरल को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन: पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, वाटर मेट्रो की भी सौगात

Published : Apr 25, 2023, 10:45 AM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 02:49 PM IST
pm modi kerala

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात दी है। 25 अप्रैल को पहले वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। 

Kerala Vande Bharat Train. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात दी है। पीएम मोदी ने केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में हरी झंडी दिखाकर केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत की है। इससे यहां के स्थानीय युवा काफी उत्साहित नजर आए। उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। छात्राओं ने कहा कि पीए मोदी पावरफुल लीडर हैं और हम उनसे मिलकर बेहद खुश हैं। 

तिरूवनंतपुरम पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी केरल में वंदे भारत ट्रेन और वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वे कुछ समय पहले तिरूवनंतपुरम पहुंच गए हैं। जहां पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मौजूद रहे।

 

 

केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन

केरल के तिरूवनंतपुरम से कासरगोड के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और 26 अप्रैल से इसकी कमर्शियल बुकिंग शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 11 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें तिरूवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, त्रिसूर, पलक्कड़, पठनमथिट्टा, मल्लापुरा, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले शामलि हैं। तमिलनाडु, कर्नाटकर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पहले ही वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है और अब केरल में भी वंदेभारत ट्रेन शुरू हो जाएगी।

मिल सकती है 400 वंदेभारत ट्रेनों का सौगात

इससे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने औरंगाबाद के एक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाओं के अलावा वेटिंग लाउंज और फूड कोर्ट सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी।वैष्णव ने बतायाकि रेलवे स्टेशन लोकल प्रॉडक्ट्स की बिक्री के लिए प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेंगे। वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण को लेकर महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के योगदान पर बोलते हुए रेलमंत्री ने कहा कि भविष्य में देश में 400 'वंदे भारत' ट्रेनें दौड़ेंगी। इनमें से 100 ट्रेनों का निर्माण मराठवाड़ा के लातूर में कोच फैक्ट्री में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कारखाने में आवश्यक बदलाव पहले से ही किए जा रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

NIA की छापेमारी : यूपी-बिहार, पंजाब और गोवा में एनआईए की रेड, PFI से तार जुड़ने पर हुई कार्रवाई

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग