
1 दिसंबर 2025 से कई नियमों में बदलाव हो रहा है। हो रहे इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर पड़ेगा। माह की शुरुआत से ही हो रहे ये बदलाव कोई लोगों को टेंशन में भी डाल सकते हैं।
दिसंबर 2025 की शुरुआत से ही कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आइए एलपीजी गैस की कीमतों समेत कई अन्य ऐसे बदलाव को जानते हैं जो आम आदमी पर सीधा असर डालने वाले हैं। इनका ध्यान रखना हर आम आदमी के लिए बेहद जरूरी है। सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने की आखिरी तारीख जो 30 नंवबर तक थी वह फिलहाल समाप्त हो जाएगी। ऐसे में यूपीएस और एनपीएस में से एक को चुनने के लिए 30 नवंबर ही आखिरी मौका है। अगर डेडलाइन नहीं बढ़ती है तो ऐसे में 1 दिसंबर से यह सुविधा खत्म हो जाएगी।