केरल में पीएम मोदी: वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पहले वाटर मेट्रो का शुभारंभ, पीएम मोदी ने कहा- राज्यों के साथ ही देश का विकास संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने केरल के तिरूवनंतपुरम में पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद कोच्चि में पहले वाटर मेट्रो का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कई अन्य प्रोजेक्ट्स को भी पीएम मोदी ने लांच किया है।

PM Modi Launched Various Projects Kerala. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने केरल के तिरूवनंतपुरम में पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद कोच्चि में पहले वाटर मेट्रो का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर रेलवे के कई अन्य प्रोजेक्ट्स को भी पीएम मोदी ने लांच किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विशाल जनसभा के संबोधित किया है।

पीएम मोदी ने लांच किए कई प्रोजेक्ट्स

Latest Videos

विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन किया और कहा कि आज केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। कोच्चि में भारत के पहले वाटर मेट्रो का शुभारंभ किया गया है। इस विकास यात्रा में मैं केरल के लोगों को आभार व्यक्त करता हूं। इस कार्यक्रम के दौरान केरल राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित केरल राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद रहे।

 

 

केरल के लोगों की तारीफ

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि केरल के लोग सबसे ज्यादा शिक्षित हैं। केरल के लोग परिश्रमी और मृदुभाषी हैं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में किस तरह का माहौल चल रहा है, इसके बावजूद दुनिया के देश भारत की तरफ देख रहे हैं। भारत पर दुनिया के इस मजबूत भरोसे के पीछे अनेक कारण हैं। पहला यह कि केंद्र में एक निर्णायक सरकार है। केंद्र सरकार भारत के हित पर फैसले लेती है। केंद्र भारत के युवाओं के स्किल पर निवेश करता है। हमारी सरकार कॉपरेटिव फेडरलिज्म पर बल देती है। हम राज्यों के विकास पर देश के विकास का सपना देखते हैं। केरल का विकास होगा तभी भारत का विकास होगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्र सरकार का फोकस

केंद्र सरकार के ग्लोबल आउटरिच का भी फायदा मिली है। इससे केरल के उन लोगों को भी फायदा मिला है, जो विदेशों में रहते हैं। मैं जब भी बाहर जाता हूं तो केरल के लोगों से मिलता हूं। इससे खुशी मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने का तय किया है।

यह भी पढ़ें

केरल को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन: पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, वाटर मेट्रो की भी देंगे सौगात

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts