प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने केरल के तिरूवनंतपुरम में पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद कोच्चि में पहले वाटर मेट्रो का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कई अन्य प्रोजेक्ट्स को भी पीएम मोदी ने लांच किया है।
PM Modi Launched Various Projects Kerala. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने केरल के तिरूवनंतपुरम में पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद कोच्चि में पहले वाटर मेट्रो का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर रेलवे के कई अन्य प्रोजेक्ट्स को भी पीएम मोदी ने लांच किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विशाल जनसभा के संबोधित किया है।
पीएम मोदी ने लांच किए कई प्रोजेक्ट्स
विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन किया और कहा कि आज केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। कोच्चि में भारत के पहले वाटर मेट्रो का शुभारंभ किया गया है। इस विकास यात्रा में मैं केरल के लोगों को आभार व्यक्त करता हूं। इस कार्यक्रम के दौरान केरल राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर सहित केरल राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद रहे।
केरल के लोगों की तारीफ
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि केरल के लोग सबसे ज्यादा शिक्षित हैं। केरल के लोग परिश्रमी और मृदुभाषी हैं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में किस तरह का माहौल चल रहा है, इसके बावजूद दुनिया के देश भारत की तरफ देख रहे हैं। भारत पर दुनिया के इस मजबूत भरोसे के पीछे अनेक कारण हैं। पहला यह कि केंद्र में एक निर्णायक सरकार है। केंद्र सरकार भारत के हित पर फैसले लेती है। केंद्र भारत के युवाओं के स्किल पर निवेश करता है। हमारी सरकार कॉपरेटिव फेडरलिज्म पर बल देती है। हम राज्यों के विकास पर देश के विकास का सपना देखते हैं। केरल का विकास होगा तभी भारत का विकास होगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्र सरकार का फोकस
केंद्र सरकार के ग्लोबल आउटरिच का भी फायदा मिली है। इससे केरल के उन लोगों को भी फायदा मिला है, जो विदेशों में रहते हैं। मैं जब भी बाहर जाता हूं तो केरल के लोगों से मिलता हूं। इससे खुशी मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने का तय किया है।
यह भी पढ़ें