Bipin Rawat के हेलिकॉप्टर क्रैश पर जिन्होंने जश्न मनाया, शर्मनाक ट्वीट किए- उन पर कार्रवाई करेगी कर्नाटक सरकार

8 दिसंबर को Madepura Youth Congress नाम के एक नॉन वैरिफाइड हैंडल से हादसे को राफेल घोटाले से जोड़ते हुए ट्वीट किया गया था। इसमें लिखा था- रक्षा मंत्री पर्रिकर के बाद राफेल विमान खरीद प्रक्रिया में शामिल सीडीएस बिपिन रावत भी शायद इस दुनिया में नहीं रहे। 

बेंगलुरू। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पूरा देश हादसे के शिकार सैन्य अफसरों के सकुशल होने की प्रार्थना कर रहा था तो कुछ लोग ऐसे थे, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे। कर्नाटक की बोम्मई सरकार ऐसे लोगों को खोज रही है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि जनरल रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पूरा देश प्रार्थना कर रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने अपमानजनक और जश्न मनाने जैसे संदेश ट्वीट किए। ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन अराजकतत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। 

यूथ कांग्रेस के हैंडल से भी हुआ था ट्वीट
8 दिसंबर को Madepura Youth Congress नाम के एक नॉन वैरिफाइड हैंडल से हादसे को राफेल घोटाले से जोड़ते हुए ट्वीट किया गया था। इसमें लिखा था- रक्षा मंत्री पर्रिकर के बाद राफेल विमान खरीद प्रक्रिया में शामिल सीडीएस बिपिन रावत भी शायद इस दुनिया में नहीं र हे। राफेल घोटाला फ्रांस में खुलेगा, उतनी भारत में दुर्घटनाएं होना लाजमी है। हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद हैंडल से यह ट्वीट हटा लिया गय। इस ट्वीट के बाद भाजपा नेता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने लिखा था- कांग्रेस गद्दार थी, गद्दार है, और गद्दार ही रहेगी। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इस लोगों ने कांग्रेस को जमकर घेरा था। 

Latest Videos

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेहतर इलाज हो रहा 
दो दिन पहले सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश में एक मात्र बचे एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक है। वह जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। वेलिंगटन के अस्पताल में 24 घंटे में उनके तीन ऑपरेशन हुए। इसके बाद उन्हें गुरुवार को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल से बेंगलुरू शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल से बाहर आने के बाद बोम्मई ने बताया कि कमांड हॉस्पिटल में भर्ती ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।  

यह भी पढ़ें
CDS Bipin Rawat के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद कांग्रेस नेता का घटिया ट्वीट, लोग बोले-गद्दारी तुम्हारे खून में है
Bipin Rawat Chopper Crashes: नीलगिरी जंगल में 2667 मीटर ऊंचे पहाड़ पर गिरा MI-17V5, देखें हादसे की तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts