'भिखारी हैं जय श्री राम का नारा लगाने वाले', कर्नाटक के कांग्रेस विधायक ने फिर उगला जहर, देखें वीडियो

Published : May 02, 2024, 01:56 PM ISTUpdated : May 02, 2024, 02:06 PM IST
Congress MLA Raju Kage

सार

कांग्रेस विधायक राजू कागे ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने वालों को भिखारी बताया है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरने की बात की थी। उन्होंने एक अन्य सभा में लोगों को वोट नहीं देने पर बिजली काटने की धमकी दी थी। 

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक राजू कागे अपने विवादित बयानों के लिए लगातार सुर्खियों में हैं। वह लगातार जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले भिखारी हैं।

राजू कागे ने जुगुला गांव में चुनावी सभा के दौरान विकास के बजाय 'जय श्री राम' जैसे धार्मिक नारे लगाने के लिए भाजपा और उसके समर्थकों की आलोचना की। उन्होंने मंदिरों के निर्माण पर भाजपा के ध्यान की निंदा की। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है।

विकास के बदले मंदिर बनाने को प्राथमिकता देती है भाजपा सरकार: राजू कागे

बेलगावी जिले के कागवाड़ा तालुक के जुगुला गांव में चुनावी सभा में राजू कागे ने भाजपा और उसके समर्थकों की आलोचना की। कागे ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने वालों को भिखारी बताया। उन्होंने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार विकास के बदले मंदिर बनाने को प्राथमिकता देती है। सिर्फ मंदिर बनाकर हम विकसित नहीं हो सकते।"

भाषण के दौरान कागे ने कहा, "मैं 40 साल पहले जय श्री राम का नारा लगा रहा था। भाजपा अब जो कर रही है वह कोई नई बात नहीं है। मैं जय श्री राम का नारा लगाने वालों को जवाब देने में सक्षम हूं, लेकिन उन्हें जवाब देना मेरे स्तर की बात नहीं है। हमें उसी स्तर पर नहीं गिरना चाहिए। वे 'भिखारी' हैं।"

राजू कागे ने कहा- मोदी मर जाएं तो...

यह पहली बार नहीं है जब राजू कागे ने आपत्तिजनक बयान दिया है। वह इस तरह की बातें करने के लिए कुख्यात हैं। बुधवार को उन्होंने कहा, "मोदी मर जाएं तो क्या होगा"। इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस 'प्रधानमंत्री को मरा हुआ' देखना चाहती है।

राजू कागे एक सभा में 'मोदी-मोदी' नारे लगाने की आलोचना की। उन्होंने कहा, "मैं भी एक ग्रेजुएट हूं, मेरे पास दिमाग भी है और क्या मैं एक बुद्धिमान हूं? मुझे विश्वास है कि मैं भी देश अच्छे से चला सकता हूं, अगर कल मोदी मर गए तो कोई और पीएम नहीं बनेगा? 1.4 करोड़ की आबादी है क्या कोई नहीं है जो पीएम बनें?"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक राजू कागे ने फिर उगला जहर, बोले- मोदी मर जाएं तो..., पहले कुमारस्वामी को कहा था काला भैंसा

इससे पहले राजू कागे ने एक सभा में लोगों से कहा था कि तुमलोग कांग्रेस को वोट नहीं दोगे तो बिजली काट दूंगा। उन्होंने जेडी(एस) नेता कुमारस्वामी को काला भैंसा कहा था।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने लोगों को धमकाया, 'तय करो कांग्रेस की जीत, नहीं तो...' , देखें वीडियो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग