जम्मू-कश्मीर: रियासी बस हमले में शामिल थे 3 विदेशी आतंकी, अमेरिकी राइफल M4 किया इस्तेमाल, सामने आई बड़ी जानकारी

Published : Jun 10, 2024, 06:49 PM ISTUpdated : Jun 10, 2024, 06:52 PM IST
Reasi terror attack

सार

जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया था, जिससे 7 लोगों की मौत हुई और 33 घायल हो गए। इस घटना में तीन विदेशी आतंकी भी शामिल थे। वे अमेरिकी राइफल M4 से लैस थे। 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया था। इसके चलते 9 लोगों की मौत हुई और 33 लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि हमले को तीन विदेशी आतंकी भी शामिल थे। इनके पाकिस्तानी होने का शक है। आतंकी अमेरिका में बने M4 राइफल से लैस थे। इलाके में तीन आतंकी समूह ऑपरेट कर रहे हैं। अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार रियासी क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में कम से कम दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। उन्हें ढूँढने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पाकिस्तानी सेना करती है M4 कार्बाइन इस्तेमाल

M4 कार्बाइन को 1980 के दशक में विकसित किया गया था। इसका इस्तेमाल दुनिया भर की सेनाओं द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है। पाकिस्तानी सेना और सिंध पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई भी इस राइफल का इस्तेमाल करती है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की है और कहा है कि स्थिति पर नरेंद्र मोदी खुद नजर रख रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि यह हमला 53 लोगों को शिव खोर गुफा मंदिर ले जा रही एक बस पर हुआ था। गोलीबारी होने पर बस सड़क से उतरकर तेराथ नाम के गांव के पास खाई में गिर गई थी।

यह भी पढ़ें- Reasi Attack: जानें क्या है वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर हमला करने वाला आतंकी समूह TRF

आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है जिम्मेदारी

बस पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। यह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है। भारत ने इसे 2023 में आतंकवादी संगठन घोषित किया था। इसकी स्थापना 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किया गया। TRF जम्मू-कश्मीर में हुए दर्जनों आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग की तरह ट्रेंड कर रहा All Eyes On Reasi, जानें क्यों एक्स पर 556 K लोगों ने किया पोस्ट, पढ़ें पूरी खबर

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?
Rs 1.11 लाख से सीधे Rs 3.45 लाख: आखिर किस राज्य ने MLA की सैलरी बढ़ गई इतनी ज्यादा और क्यों?