मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले: गांव और शहरों के लिए 3 करोड़ एक्स्ट्रा पीएम आवास का होगा आवंटन

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के कैबिनेट की पहली मीटिंग सोमवार शाम को हुई। मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 10, 2024 10:54 AM IST / Updated: Jun 11 2024, 12:10 AM IST

Modi 3.0 first Cabinet decisions: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के कैबिनेट की पहली मीटिंग सोमवार शाम को हुई। मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी।

कैबिनेट मीटिंग में यह माना गया कि देश में पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि की वजह से आवास आवश्यकताओं की मांग बढ़ी है। इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त आवास सरकार देगी। इससे ग्रामीण और शहरी परिवारों को घरों के निर्माण में सहायता मिलेगी।

Latest Videos

कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि अपने करोड़ों देशवासियों के गरिमापूर्ण जीवन और Ease of Living को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम। हमारी सरकार ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना को विस्तार देते हुए गांवों और शहरों में 3 करोड़ नए पक्के घर बनाने का फैसला किया है। यह निर्णय लोगों का जीवन स्तर आसान बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इससे ना सिर्फ लोगों की घरों की आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन भी मिलेगा। PMAY का विस्तार सबका विकास और समाज कल्याण के हमारे दृढ़ संकल्प को भी सामने लाता है।

 

 

 


 

 

अभी तक 4.21 करोड़ आवास बनाए गए

केंद्र सरकार ने वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया था। इस योजना के अंतर्गत पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जा सके। पीएमएवाई के तहत, पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर पूरे किए गए हैं। पीएम आवास योजना वाले घरों में शौचालय निर्माण, फ्री एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, फ्री हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें:

शेख हसीना से सोनिया गांधी ने की मुलाकात, राहुल और प्रियंका भी रहे मौजूद, गले लगाकर किया गर्मजोशी से स्वागत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.