मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले: गांव और शहरों के लिए 3 करोड़ एक्स्ट्रा पीएम आवास का होगा आवंटन

Published : Jun 10, 2024, 05:46 PM ISTUpdated : Jun 11, 2024, 12:10 AM IST
Modi 3.0 first Cabinet

सार

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के कैबिनेट की पहली मीटिंग सोमवार शाम को हुई। मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

Modi 3.0 first Cabinet decisions: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के कैबिनेट की पहली मीटिंग सोमवार शाम को हुई। मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी।

कैबिनेट मीटिंग में यह माना गया कि देश में पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि की वजह से आवास आवश्यकताओं की मांग बढ़ी है। इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त आवास सरकार देगी। इससे ग्रामीण और शहरी परिवारों को घरों के निर्माण में सहायता मिलेगी।

कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि अपने करोड़ों देशवासियों के गरिमापूर्ण जीवन और Ease of Living को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम। हमारी सरकार ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना को विस्तार देते हुए गांवों और शहरों में 3 करोड़ नए पक्के घर बनाने का फैसला किया है। यह निर्णय लोगों का जीवन स्तर आसान बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इससे ना सिर्फ लोगों की घरों की आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन भी मिलेगा। PMAY का विस्तार सबका विकास और समाज कल्याण के हमारे दृढ़ संकल्प को भी सामने लाता है।

 

 

 


 

 

अभी तक 4.21 करोड़ आवास बनाए गए

केंद्र सरकार ने वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया था। इस योजना के अंतर्गत पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जा सके। पीएमएवाई के तहत, पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर पूरे किए गए हैं। पीएम आवास योजना वाले घरों में शौचालय निर्माण, फ्री एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, फ्री हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें:

शेख हसीना से सोनिया गांधी ने की मुलाकात, राहुल और प्रियंका भी रहे मौजूद, गले लगाकर किया गर्मजोशी से स्वागत

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड