जम्मू-कश्मीर: मारा गया राहुल भट का हत्यारा, एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकियों का सफाया

कश्मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट की हत्या समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल लतीफ राथर मुठभेड़ में मारा गया है। सुरक्षा बल के जवानों ने एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकियों का सफाया किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2022 2:01 PM IST / Updated: Aug 10 2022, 07:40 PM IST

बडगाम। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों का सफाया हुआ है। इन आतंकियों में एक लतीफ राथर भी शामिल है। लतीफ कश्मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट की हत्या में शामिल था। उसने कई आम लोगों की हत्या की थी। 

सुरक्षा बलों को जिले के खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जवान करीब पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया।

Latest Videos

हथियार और गोला-बारूद बरामद
कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने ट्वीट किया, "लश्कर के तीन आतंकवादियों को मारा गया है। शवों को घटनास्थल से बरामद किया जा रहा है, पहचान अभी बाकी है। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।" इससे पहले, विजय कुमार ने कहा कि मोस्ट वांटेड लतीफ राथर सहित लश्कर के तीन लोग मुठभेड़ स्थल पर फंस गए थे।

 

 

 

 

विजय कुमार ने ट्वीट किया था, "आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकवादी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर नरेंद्र मोदी ने कसा तंज, काला जादू और काले कपड़े से नहीं होगा आपके बुरे दिनों का अंत

2022 में मारे गए 139 आतंकी
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। 2022 में अब तक 139 आतंकियों का सफाया हुआ है। इस साल मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं और आतंकी घटनाओं में 20 आम लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- शपथ लेने के बाद नीतीश ने BJP को दी चुनौती, 2014 में जीत गए, 2024 की करिए चिंता
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों