
बडगाम। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों का सफाया हुआ है। इन आतंकियों में एक लतीफ राथर भी शामिल है। लतीफ कश्मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट की हत्या में शामिल था। उसने कई आम लोगों की हत्या की थी।
सुरक्षा बलों को जिले के खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जवान करीब पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया।
हथियार और गोला-बारूद बरामद
कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने ट्वीट किया, "लश्कर के तीन आतंकवादियों को मारा गया है। शवों को घटनास्थल से बरामद किया जा रहा है, पहचान अभी बाकी है। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।" इससे पहले, विजय कुमार ने कहा कि मोस्ट वांटेड लतीफ राथर सहित लश्कर के तीन लोग मुठभेड़ स्थल पर फंस गए थे।
विजय कुमार ने ट्वीट किया था, "आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकवादी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है।"
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर नरेंद्र मोदी ने कसा तंज, काला जादू और काले कपड़े से नहीं होगा आपके बुरे दिनों का अंत
2022 में मारे गए 139 आतंकी
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। 2022 में अब तक 139 आतंकियों का सफाया हुआ है। इस साल मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं और आतंकी घटनाओं में 20 आम लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- शपथ लेने के बाद नीतीश ने BJP को दी चुनौती, 2014 में जीत गए, 2024 की करिए चिंता
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.