जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षबलों ने 3 आतंकियों सहित लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर यूसूफ कांतरू को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद(Terrorism in Jammu and Kashmir) के खिलाफ जारी लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने बारामूला में हुए एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर यूसूफ कांतरु भी शामिल है। हालांकि इस एनकाउंटर के दौरान 3 जवान और एक आम नागरिक भी घायल हो गए।

श्रीनगर. धारा 370( Article 370) के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। वे आम नागरिकों को निशान बना रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर बढ़ा दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद(Terrorism in Jammu and Kashmir) के खिलाफ जारी लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने बारामूला में हुए एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर यूसूफ कांतरु भी शामिल है। हालांकि इस एनकाउंटर के दौरान 3 जवान और एक आम नागरिक भी घायल हो गए।

पुलिस SPO और उसके भाई की हत्या में वांछित था
बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हुई। इसमें तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गया। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मुठभेड़ में मारा गया युसुफ कांतरु बीते माह बड़गाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में भी शामिल था।

Latest Videos

बुधवार देर रात से जारी था एनकांउटर
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के मालवा इलाके में स्थानीय पुलिस को कुछ आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बुधवार रात को सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी। अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। कश्मीर के आइजी विजय कुमार के मुताबिक आगामी बाबा अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सर्चिंग बढ़ा दी गई है। आशंका है कि वे यात्रा में खलल डाल सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। आईजी ने कहा कि कश्मीर में अब आतंकियों की संख्या बहुत कम बची है, ऐसे में वे बौखलाकर आम लोगों को निशाना बना सकते हैं। 

पीएम मोदी भी आने वाले हैं कश्मीर
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। इसे देखते हुए भी आतंकवादी हमलों में तेजी आई है। पीएम मोदी जम्मू के पास एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इसमें पंचायत राज दिवस को चिह्नित करने के लिए हजारों पंचायत सदस्य शामिल होंगे।

अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सतर्कता
कोरोना संक्रमण(corona infection) के कारण पिछले 2 साल से बंद रही अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) इस बार 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी। 43 दिन की इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से होगी। रोज 10 हजार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए निकाला जाएगा। हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग होगी। इस यात्रा को देखते हुए भी सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ें
पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा के पहले आतंकी गतिविधियां हुई तेज, पुलवामा में दो आरपीएफ जवानों को मारी गोली, एक मौत
गाय कहां से हमारी माता हो गई, गोमांस खाना खराबी नहीं, इस वायरल वीडियो पर भड़के दिग्विजय, बताई पूरी सच्चाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां