TIME की 50 महानतम स्थानों में World heritage city अहमदाबाद भी, अमित शाह ने कह दी बड़ी बात

TIME magazine list: भारतीय शहर अमहदाबाद को विश्व के पचास महानतम शहरों में शामिल किया गया है। वैश्विक पत्रिका टाइम ने भारत के पहले हेरिटेज सिटी अहमदाबाद को 50 शहरों की लिस्ट जगह दी है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने गुरुवार को भारत के पहले यूनेस्को विश्व धरोहर शहर अहमदाबाद (India first UNESCO world heritage city Ahmedabad) 
को टाइम पत्रिका (TIME magazine) की '2022 के विश्व के 50 महानतम स्थानों' की सूची में शामिल करने पर सभी को बधाई दी। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में वैश्विक स्तर पर इंफ्रांस्ट्रक्चर के निर्माण की नींव रखी थी जो आज फलफूल रहा है।

भारत को अगली पीढ़ी के लिए कर रहे तैयार

Latest Videos

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2001 से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विचारों ने राज्य में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण की नींव रखी है। उन्होंने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट हो या अहमदाबाद का साइंस सिटी, मोदी ने हमेशा अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे को बनाने और भारत को 'भविष्य के लिए तैयार' बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय, विशेष रूप से गुजरात के लोगों के लिए बेहद गर्व की बात है कि भारत का पहला यूनेस्को विश्व धरोहर शहर, अहमदाबाद, अब टाइम पत्रिका द्वारा '2022 के विश्व के 50 महानतम स्थानों' की सूची में शामिल किया गया है। सभी को बधाई।

TIME का दावा- केरल भारत का सबसे खूबसूतर राज्य

एक प्रोफाइल में, TIME ने कहा कि भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर, केरल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक (Kerala most beautiful state of India) है। शानदार समुद्र तटों और हरे-भरे बैकवाटर, मंदिरों और महलों के साथ, इसे अच्छे कारणों से भगवान का अपना देश कहा जाता है। इस साल, केरल भारत में मोटर-होम पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है ताकि अन्वेषण और आवास के नए पैस डी डेक्स को प्रेरित किया जा सके। राज्य का पहला कारवां पार्क, कारवां मीडोज, वागामोन में खोला गया, जो एक सुंदर हिल स्टेशन है।

यह भी पढ़ें:

President Election 2022: शिवसेना ने किया द्रौपदी मुर्म के समर्थन का ऐलान, आदिवासी वोट बैंक बिखरने का डर

CBI कोर्ट ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को क्यों नहीं दी डिफॉल्ट जमानत, क्या कहता है कानून

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh