..तो क्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में बंटे जानवरों की चर्बी वाले लड्डू?

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। RSS के मुखपत्र 'पांचजन्य' के अनुसार, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन ये लड्डू अयोध्या भी गए थे। 

Ganesh Mishra | Published : Sep 20, 2024 4:20 AM IST / Updated: Sep 20 2024, 11:12 AM IST

Tirumala Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी सरकार पर तिरुपति मंदिर के लड्‌डुओं में जानवरों की चर्बी वाले तेल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब RSS ने भी इस पर सवाल उठाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य में तिरूपति मंदिर में लड्डू के मुद्दे को लेकर छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी, 2024 में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान तिरुमला के तिरुपति मंदिर से 1 लाख लड्डू अयोध्या भेजे गए थे।

अयोध्या में भक्तों को बंटा चर्बी वाले लड्डुओं का प्रसाद

Latest Videos

पांचजन्य में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुपति मंदिर से बड़ी संख्या में लड्डू प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या पहुंचे थे। भक्तों को इन लड्डुओं का प्रसाद भी बांटा गया था। जांच में ये ये भी पता चला है कि आंध्र प्रदेश की तत्कालीन जगनमोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में सुअर की चर्बी और मछली के तेल के अलावा बीफ का भी इ्स्तेमाल किया गया था। बता दें कि इस दावे के बाद देश के करोड़ों लोग हैरान हैं। हालांकि, बाद में पांचजन्य की ओर से रिपोर्ट के दावे को लेकर किया गया ट्वीट डिलीट कर दिया गया।  

चौंकाने वाली है लैब रिपोर्ट

तेलुगुदेशम पार्टी के प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी का कहना है कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का मैनेजमेंट देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से उपलब्ध कराए गए घी के नमूने जांच के लिए गुजरात स्थित राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के पशुधन और खाद्य विश्लेषण व अध्ययन केंद्र (CALF) भेजे गए थे। वहां से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें मिलावट की पुष्टि हो चुकी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस घी से लड्डू तैयार किए जाते थे, उसमें पशुओं की चर्बी, सूअर की चर्बी और मछली के तेल की मौजूदगी मिली है। बता दें कि जांच के लिए 9 जुलाई, 2024 को सैम्पल लिया गया था और हफ्तेभर बाद यानी 16 जुलाई को रिपोर्ट आई थी।

YSR कांग्रेस ने तिरुमला को अपवित्र किया

वहीं, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पिछले 5 साल में तिरुमाला को अपवित्र किया है। उन्होंने यहां के लड्डुओं में घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर, YSR कांग्रेस का कहना है कि तिरुमला मामले में चंद्रबाबू नायडू के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढंत हैं।

ये भी देखें: 

लड्डू में गोमांस की चर्बी हिंदू आस्था से खिलवाड़, जानें किस पर भड़के रंगनाथन?

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ