चुनाव आयोग की ओर से वह जानकारी साझा की गई है जो राजनीतिक दलों ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सीलबंद लिफाफे में दी थी। बताया गया कि कई दलों ने यह कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं बॉन्ड कहा से आया।
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच चुनाव आयोग के द्वारा वह जानकारी भी साझा की गई है जो राजनीतिक दलों के द्वारा सीलबंद लिफाफे में दी गई थी। टीएमसी और जदयू की ओर से देनदारों के नाम छिपाने को लेकर भी ऐसे तरीके अपनाए गए जिन्हें जानकर हर किसी को हंसी आ रही है। टीएमसी की ओर से बताया गया कि पता नहीं कौन हमारे ऑफिस में सीलबंद चुनावी बॉन्ड रख गया। इसके बारे में कोई भी जानकारी न होने का दावा किया गया है। वहीं जेडीयू की ओर से भी कहा गया है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि कहां से यह बॉन्ड आए।