तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय लापता: बेटे ने कहा- दिल्ली के लिए निकले थे लेकिन अब नहीं हो रहा संपर्क

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता मुकुल रॉय अचानक कहीं गायब (Mukul Roy Missing) हो गए हैं। उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने कहा कि वे दिल्ली के लिए निकले थे लेकिन सोमवार की शाम से उनसे कोई कांन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है।

 

Mukul Roy Missing. तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता मुकुल रॉय अचानक कहीं गायब (Mukul Roy Missing) हो गए हैं। उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने कहा कि वे दिल्ली के लिए निकले थे लेकिन सोमवार की शाम से उनसे कोई कांन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है। बेटे का कहना है कि वे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए निकले थे और उन्हें सोमवार की रात 9.55 बजे दिल्ली पहुंच जाना है लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। शुभ्रांशु ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।

क्या बेटे से हुई थी मुकुल रॉय की बहत

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकुल रॉय की रविवार को उनके बेटे के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद वे कथित तौर पर गायब हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मुकुल रॉय कई तरह की बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। इसी साल फरवरी में इलाज के दौरान उनकी पत्नी कृष्णा रॉय का भी निधन हो गया था। अब मुकुल रॉय के गायब होने पर तरह-तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। फिलहाल बेटे की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बीजेपी से टीएमसी में शामिल हुए मुकुल रॉय

पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले मुकुल रॉय ने साल 2017 में बीजेपी का दामन थाम लया था। लेकिन 2021 में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद वे ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शामिल हो गए। उस वक्त मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु भी टीएमसी में शामिल हो गए थे। सीएम ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में दोनों ने टीएमसी का दामन थामा था। मुकुल रॉय किसी वक्त ममता बनर्जी के बेहद करीबी थे लेकिन 2017 में पार्टी छोड़ने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी। मुकुल साल 1998 से ही पश्चिम बंगाल की पॉलिटिक्स में एक्टिव रहे हैं।

यह भी पढ़ें

समलैंगिक विवाह : सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, सीनियर एडवोकेट ने पेश की दलीलें, कपिल सिब्बल बोले- क्या समाज यह सुनने को तैयार है?

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश