TMC के बागी नेता राजीब बनर्जी BJP में हुए शामिल, दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

टीएमसी के विद्रोही नेता राजीब बनर्जी भाजपा में शामिल हो गए हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था और बाद में पार्टी छोड़ दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो दिल्ली जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 9:35 AM IST / Updated: Jan 30 2021, 09:26 PM IST

कोलकाता. टीएमसी के विद्रोही नेता राजीब बनर्जी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। यह जानकारी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी। बनर्जी ने पिछले हफ्ते उन्होंने विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था और बाद में पार्टी छोड़ दी। बनर्जी ने शनिवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की।

इस दौरान उनके साथ राणाघाट के पूर्व विधायक (नादिया जिले) पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और हावड़ा के पूर्व मेयर रथिन चक्रवर्ती भी थे। इन सभी लोगों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। इसके अलावा टीएमसी विधायक बैशाली दलिया और प्रबीर घोषाल भी भाजपा में शामिल हुए।

 


राजीब बनर्जी ने कहा- काम नहीं करने दे रहे हैं
राजीब बनर्जी ने जब विधायक के रूप में इस्तीफा दिया था तब उन्होंने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लोग उन्हें जनता की भलाई के लिए काम नहीं करने दे रहे थे। उन्होंने तृणमूल के खिलाफ असंतोष जताने के लिए फेसबुक का सहारा लिया था। उन्होंने कहा था, वरिष्ठ नेताओं ने उनकी चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया। बनर्जी ने पहले तृणमूल पार्टी के खिलाफ असंतोष जताया था और भाजपा में शामिल होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुवेंदु अधिकारी की बैठक में भी भाग लिया था। 

17 दिन में दूसरे मंत्री का इस्तीफा
5 जनवरी को खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया था। 17 दिन बाद राजीब बनर्जी ने इस्तीफा दिया। राजीब दोमजुर से विधायक है। उन्होंने इस्तीफे की एक कॉपी गवर्नर जगदीप धनखड़ को भी भेज दी है।

एक महीने में 3 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। दिसंबर में ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद छोड़ दिया था। 20 जनवरी को विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भी भाजपा में शामिल हो गए थे। वो नादिया के शांतिपुर से विधायक हैं। 

Share this article
click me!