शिकायत लेकर आई महिला को तमिलनाडु सरकार के मंत्री ने मारा, वीडियो जारी कर BJP ने मांगा इस्तीफा

तमिलनाडु की सरकार में मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने पेपर से महिला के सिर पर मारा। महिला शिकायत लेकर मंत्री के पास गई थी। बीजेपी ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 11:46 AM IST / Updated: Jul 14 2022, 05:24 PM IST

चेन्नई। तमिलनाडु की सरकार में मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन (KKSSR Ramachandran) शिकायत लेकर आई एक महिला से इस कदर खफा हो गए कि उन्होंने अपने हाथ में लिए पेपर से महिला के सिर पर मार दिया। घटना का वीडियो जारी कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। 

घटना मंगलवार को विरुधुनगर में घटी। मंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान महिला ने अपनी शिकायत मंत्री से की। महिला बोल रही थी तभी मंत्री को गुस्सा आ गया। उन्होंने हाथ में पकड़े पेपर से उसके सिर पर मारा। भाजपा नेता अन्नामलाई ने 12 सेकंड का वीडियो ट्वीट कर मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। 

Latest Videos

 

 

 

 

उन्होंने ट्वीट किया कि क्या लोग आपके गुलाम हैं? मंत्री रामचंद्रन ने विरुधुनगर के पलवनथम गांव में अपने शिकायत की समाधान की मांग कर रही गरीब मां को मारा। मंत्री 48 घंटे के अंदर इस्तीफा दें, नहीं तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनके घर का घेराव करेंगे। मंत्री की ओर से इस संबंध में बयान नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के 4 अस्पतालों में हो रहा था लड़कियों के Eggs का सौदा, मां ने बेटी को किया मजबूर

हत्या के मामले में जेल गए थे रामचंद्रन
यह पहली बार नहीं है कि मंत्री रामचंद्रन विवाद में पड़े हैं। मई 2012 में जिला क्राइम ब्रांच ने मंत्री समेत पांच लोगों के खिलाफ बैंक लोन के माध्यम से मिले पैसे की हेराफेरी करने के मामले में केस दर्ज किया था। 2007 में हुई पोस्टमास्टर की हत्या के केस में रामचंद्रन को अप्रैल 2012 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह लंबे समय तक जेल में रहे और जमानत पर बाहर निकले हैं। हालांकि बाद में रामचंद्रन ने कहा था कि उन्हें गलत तरीके से केस में फंसा दिया गया।

यह भी पढ़ें- शिवसेना नेता संजय राउत को कोर्ट से मिली राहत, मानहानि मामले में पेशी के बाद रद्द हुआ जमानती वारंट

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार