9 जुलाई की 10 बड़ी खबरें: अडानी बना रहे Jio-Airtel को टक्कर देने का प्लान, उधर एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा

अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने की घटना में 16 लोगों की मौत हो गई। 15000 लोगों को सुरक्षित वहां से निकाला गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि बीजेपी के साथ एलायंस करके हम सभी चुनाव जीतेंगे।

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद राहत व बचाव कार्य जारी है। अब तक 15 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। वहीं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंचे। 9 जुलाई की ऐसी ही 10 खबरों के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

1. पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने संयुक्त बयान जारी करके जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर शोक जताया है। क्वाड के नेताओ ने शोक व्यक्त करने के दौरान क्वाड के गठन में उनकी भूमिका को याद किया। क्वाड खुले और स्वतंत्र इंडो पैसिफिक की दिशा में कार्य करने वाला संगठन है। 

Latest Videos

2. आतंकवाद पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
भाजपा ने शनिवार को अतीत की विभिन्न घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए आतंकवादियों से भी हाथ मिला सकती है। आतंकवाद के मुद्दे पर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करने और सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पर पलटवार किया है। 

3. कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला
कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद का प्रचार करती है लेकिन जांच से पता चला है कि कई आतंकी आरोपी इनसे जुड़े हैं। कांग्रेस ने कहा कि वह आतंकवाद जैसे गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति करने में विश्वास नहीं करती है। कहा कि भाजपा और आतंकी गतिविधियों में पकड़े गए व्यक्तियों के बीच घनिष्ठ संबंधों के खुलासे ने उसे सत्ताधारी दल से सवाल पूछने के लिए मजबूर किया है। 

4. अमरनाथ में बादल फटने की घटना
अमरनाथ की पवित्र गुफा में बादल फटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। वहीं 15000 फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकाला गया है।  अमरनाथ गुफा मंदिर के पास भारी बारिश के कारण आई अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 हो गई क्योंकि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका के बीच तलाश अभियान बिना रुके जारी है। 

5. एकनाथ शिंदे ने किया दावा 
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी और हम अगला चुनाव भी जीतेंगे। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर वे अगला चुनाव भी जीतेंगे। शिंदे के साथ भाजपा नेता महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने कहा कि वे कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली आए हैं। 

6. कार्ति चिदंबरम के आवास पर छापा
चीनी वीजा के मामले में सीबीआई ने कार्ति के चेन्नई आवास पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने शनिवार को कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास पर चीनी वीजा मामले में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने शनिवार को कहा कि देश के लोगों को राजनीतिक अवसरवाद के लिए बांटा जा रहा है। 

7. मनी लांड्रिंग मामले में चार्जशीट
फेमा जुर्माना के बाद ईडी ने एमनेस्टी इंडिया और उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट दायर की है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी द्वारा एमनेस्टी इंडिया और उसके पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ 61.72 करोड़ रुपये का फेमा कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। एजेंसी ने शनिवार को कहा कि उसने संगठन और कुछ अन्य संस्थाओं के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग चार्जशीट दायर की गई है। 

8. विपक्षी नेताओं से मिले यशवंत सिन्हा
राष्ट्रपति पद के विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि निर्वाचित होने पर जम्मू-कश्मीर में शांति, न्याय, लोकतंत्र की बहाली मेरी प्राथमिकता होगी। यशवंत सिन्हा ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे चुने जाते हैं तो कश्मीर में स्थायी शांति की स्थिति बहाल करने के लिए काम करेंगे।

9. दिल्ली में परिसीमन
एमसीडी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली में नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के लिए पैनल गठित किया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एमसीडी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार दिल्ली में नगरपालिका वार्डों के नए परिसीमन के लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है।

10. दूरसंचार क्षेत्र में उतरेगा अडानी समूह
माना जा रहा है कि दूरसंचार स्पेक्ट्रम की दौड़ में अडानी समूह भी उतरने की तैयारी कर रहा है। उसका मुकाबला अंबानी की जियो, मित्तल की एयरटेल से होगी। जानकारी के अनुसार अरबपति गौतम अडानी का समूह टेलीकॉम स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल होने की योजना बना रहा है। अडानी के आने से टेलीकाम मार्केट में कंपीटिशन बढ़ जाएगा। 

यह भी पढ़ें

प्रेसीडेंट हाउस के स्वीमिंग पूल में प्रदर्शनकारी, 10 ताजा अपडेट में देखें कैसे इस हाल में पहुंचा श्रीलंका
 

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu