
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के मामले में दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि इस अफगान नागरिक को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सितंबर महीने में गुजरात में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 21,000 करोड़ आंकी गई थी। इस मामले में चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुंद्रा बंदरगाह का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है। इस घटना के बाद अडानी पोर्ट ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते आने वाले माल पर रोक लगाई थी।
आतंकी हमले में शहीद एएसआई को श्रद्धांजलि
श्रीनगर। श्रीनगर के जेवन में सोमवार को आतंकी हमले में जान गंवाने वाले एएसआई गुलाम हसन को रामबन में उनके पैतृक स्थान पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रही। श्रीनगर में सुरक्षाबलों की इस बस पर आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए थे। 12 जवान घायल हैं। उधर इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी को मार गिराया।
देश-दुनिया में आज की अन्य बड़ी खबरें...
गोवा में ममता बनर्जी ने बताया TMC का फुलफॉर्म- टेम्पल, मॉस्क और चर्च; कांग्रेस पर ताना मारा
गोवा। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के बाद से ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं। अब उनका ध्यान दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनाव पर है। इस समय वे गोवा में हैं। यहां उन्होंने NCP नेता को TMC की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को TMC के गठबंधन में शामिल होने का न्यौता भी दिया। हालांकि ममता ने कांग्रेस पर एक सुस्त जमींदार की तरह बर्ताव करने का आरोप भी लगा दिया। गोवा में पार्टी के एक कार्यक्रम में ममता ने कहा कि TMC का मतलब टेम्पल (मंदिर), मॉस्क (मस्जिद) और चर्च है।
आईएक्स (BMW-IX) की पहली खेप भारतीय बाजार में उतारे जाने के पहले ही दिन बिक गई
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने मंगलवार को बताया कि उसकी पहली फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल आईएक्स (BMW-IX) की पहली खेप भारतीय बाजार में उतारे जाने के पहले ही दिन बिक गई। बीएमडब्ल्यू ने इलेक्ट्रिक स्पोर्टस एक्टिविटी व्हीकल (SAV) ‘आईएक्स' सोमवार को भारत में उतारी थी। कंपनी ने बताया कि लॉन्चिग के पहले ही दिन एसएवी ‘आईएक्स' की सभी गाड़ियां बिक गईं। बुकिंग के पहले चरण में ग्राहकों ने बहुत अच्छा रेस्पॉन्स दिया है। इस कार की डिलीवरी अप्रैल, 2022 से शुरू होगी और दूसरे चरण की बुकिंग 2022 की पहली तिमाही में की जाएगी।
दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट OMICRON के 4 और मामले सामने आए; देश में 45 हुई संख्या
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के दिल्ली में 4 नए मामले सामने आए हैं। यानी दिल्ली में इसकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। उनके मुताबिक अभी, 25 कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स और 3 संदिग्ध दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण में एडमिट हैं। अब देश में ओमिक्रोन के मामले 45 हो गए हैं।
इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट
जकार्ता। इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप के पास समुद्र में मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसके बाद मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी (America) भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक, मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था। यह जगह मउमेरे शहर से करीब 112 किलोमीटर दूर है। ईस्ट नुसा टेंग्गारा सूबे में मउमेरे दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां की आबादी 85 हजार के करीब है। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी के मुताबिक इलाके में रहने वाले लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए। टीवी पर चल रहे वीडियो में लोगों को भूकंप के प्रभाव से हिल रही इमारतों से बाहर भागते हुए दिखाया गया। मुहारी ने कहा- भूकंप के कारण फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। सरकार की एजेंसियां भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से सूचना जुटाने की कोशिश कर रही हैं। इंडोनेशिया 27 करोड़ लोगों की आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह है, जहां अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी का खतरा बना रहता है।
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नार्वे प्रतिबंधों में करेंगा वृद्धि
ओस्लो। कोरोना वायरस (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नॉर्वे इसकी रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों को और सख्त करेगा। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नार्वे के प्रधान मंत्री जोनास गहर स्टोरे ने कहा कि स्थिति गंभीर है। हमें संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए कार्रवाई करनी होगी। नॉर्वे में कोविड -19 के नए रूप और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है। आंशिक रूप से यह वायरस के ओमिक्रोन संस्करण के प्रसार के कारण हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सीमावर्ती जिला पुंछ में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरनकोट के डोरी ढूक क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफियां सूचना के आधार सुरक्षा बलों ने आज तड़के तलाश अभियान शुरू किया। सूत्रों ने कहा, 'इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाश दल पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गयी।' विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। और पढ़ें...
वाराणसी में संगठन पदाधिकारियों के साथ मोदी की बैठक
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को काशी में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक रहे हैं। इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव की मौजूद हैं। और पढ़ें...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.