Tomato Price: दिल्ली में आसमान पर पहुंचा टमाटर का भाव, मदर डेयरी के सफल स्टोर पर कीमत जानकर हैरान होंगे आप

Published : Aug 03, 2023, 12:12 AM IST
Tomato price today

सार

दिल्ली में टमाटर की कीमत आसमान से भी उपर चली गई है। यही वजह है कि मदर डेयरी के सफल स्टोर पर भी टमाटर का भाव 260 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। 

Tomato Price India. देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमत आसमान पर पहुंच चुकी है। यही वजह है कि सबसे सस्ती सब्जी बेचने का दावा करने वाले मदर डेयरी के सफल स्टोर पर भी टमाटर की कीमत अब 260 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। भारी बारिश की वजह से टमाटर के ट्रांसपोर्टेशन में भी दिक्कतें हुईं है जिसकी वजह से कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। हालांकि दिल्ली के आजादपुर मंडी में टमाटर की कीमत कुछ कम हुई है लेकिन यह अभी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर है।

दोबारा क्यों बढ़ी टमाटर की कीमतें

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की मानें तो 2 अगस्त को टमाटर की कीमत 203 रुपए प्रतिकिलो थी। जबकि मदर डेयरी के सफल स्टोर पर यह खुदरा भाव में 259 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। पिछले 1 महीने से टमाटर की कीमतें पूरे देश में तेजी से बढ़ गई हैं और आम आदमी ने तो मानों टमाटर की कीमत से इतना डर गया है कि वह टमाटर खरीद ही नहीं रहा है।

कैसे बढ़े टमाटर के भाव

  • मई के पहले सप्ताह में 15 रुपए किलो बिका टमाटर
  • जून के पहले सप्ताह में 30 रुपए किलो बिका टमाटर
  • जून के दूसरे सप्ताह में 30 रुपए किलो बिका टमाटर
  • जून के तीसरे सप्ताह में 60 रुपए किलो पहुंचा टमाटर
  • जून के चौथे सप्ताह में 80 रुपए किलो पहुंचा टमाटर
  • अलग-अलग राज्यों में 200--280 रुपए बिक रहा टमाटर

दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर का भाव

दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर है, जहां टमाटर अभी तक 200 रुपए प्रतिकिलो से कम की कीमत पर बिक रहा था लेकिन ट्रांसपोर्टेशन की कमी के कारण वहां भी टमाटर का भाव अब 203 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। यही हालात रहे तो जल्द ही टमाटर 300 रुपए किलो बिकने लगेगा। आजादपुर मंडी की बात करें तो यह भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है।

यह भी पढ़ें

UPA vs Modi Govt: यूपीए के जमाने में दम तोड़ देने वाले टेलीकॉम सेक्टर ने कैसे मोदी सरकार में पकड़ी तेज रफ्तार?tomato price big breaking, tomato price latest updates, tomatoes prices in india, what is tomato price on mother dairy safal store, mother dairy safal store tomato price, देश में टमाटर की क्या कीमतें हैं, भारत में टमाटर का रेट क्या चल रहा है, कहां बिक रहा है सस्ता टमाटर, कैसे बिक रहा मदर डेयरी सफल स्टोर पर टमाटर, मदर डेयरी सफल स्टोर पर टमाटर की कीमत क्या है,

PREV

Recommended Stories

बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड
आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!