
Tomato Price India. देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमत आसमान पर पहुंच चुकी है। यही वजह है कि सबसे सस्ती सब्जी बेचने का दावा करने वाले मदर डेयरी के सफल स्टोर पर भी टमाटर की कीमत अब 260 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। भारी बारिश की वजह से टमाटर के ट्रांसपोर्टेशन में भी दिक्कतें हुईं है जिसकी वजह से कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। हालांकि दिल्ली के आजादपुर मंडी में टमाटर की कीमत कुछ कम हुई है लेकिन यह अभी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर है।
दोबारा क्यों बढ़ी टमाटर की कीमतें
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की मानें तो 2 अगस्त को टमाटर की कीमत 203 रुपए प्रतिकिलो थी। जबकि मदर डेयरी के सफल स्टोर पर यह खुदरा भाव में 259 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। पिछले 1 महीने से टमाटर की कीमतें पूरे देश में तेजी से बढ़ गई हैं और आम आदमी ने तो मानों टमाटर की कीमत से इतना डर गया है कि वह टमाटर खरीद ही नहीं रहा है।
कैसे बढ़े टमाटर के भाव
दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर का भाव
दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर है, जहां टमाटर अभी तक 200 रुपए प्रतिकिलो से कम की कीमत पर बिक रहा था लेकिन ट्रांसपोर्टेशन की कमी के कारण वहां भी टमाटर का भाव अब 203 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। यही हालात रहे तो जल्द ही टमाटर 300 रुपए किलो बिकने लगेगा। आजादपुर मंडी की बात करें तो यह भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.