टूलकिट केस: दिशा रवि की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, क्या मिल पाएगी बेल?

Published : Feb 20, 2021, 01:45 PM ISTUpdated : Feb 20, 2021, 02:12 PM IST
टूलकिट केस: दिशा रवि की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, क्या मिल पाएगी बेल?

सार

पटियाला हाउस कोर्ट ने क्लाइमेंट एक्टिविस्ट दिशा रवि की जमानत याचिका पर आज यानी की शनिवार को सुनवाई होनी है। इससे पहले उसे तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसकी जमानत याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है। 

नई दिल्ली. पटियाला हाउस कोर्ट ने क्लाइमेंट एक्टिविस्ट दिशा रवि की जमानत याचिका पर आज यानी की शनिवार को सुनवाई होनी है। इससे पहले उसे तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसकी जमानत याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस की मांग को मंजूर करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। दिशा को इससे पहले पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भी रखा गया था। 

मामले में अटॉर्नी सॉलिसिटर जनरल होंगे पेश

बताया जा रहा है कि इस मामले में अटॉर्नी सॉलिसिटर जनरल पेश होंगे। हालांकि, अभी फाइनल जवाब सबमिट नहीं किया गया है, लेकिन अटॉर्नी सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने कहा कि वह बिना जवाब के भी अपनी दलील रख सकते हैं। इस पर कोर्ट के जज धर्मेंद्र राणा ने कहा कि अब वह दोपहर बाद मामले की सुनवाई करेंगे।

हाईकोर्ट से नहीं मिली दिशा को राहत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। दिशा रवि की ओर से मीडिया में टूलकिट से जुड़ी जानकारी लीक होने को लेकर याचिका लगाई थी। उनकी मांग थी कि जांच से जुड़े तथ्य मीडिया के साथ शेयर न किए जाएं।

मगर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस संबंध में किसी तरह का अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सभी पक्षकारों को एक हफ्ते में इस मामले में अपना जवाब देना होगा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च को होनी है।

PREV

Recommended Stories

मनरेगा: सिर्फ नाम ही नहीं काम के तरीके और दिन भी बदल गए, जानिए पूरा डिटेल
Forbes World’s Most Powerful Women 2025: लिस्ट में भारत की 3 दिग्गज, जानिए नंबर 1 कौन?