
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए जम्मू संभाग के आठ जिलों में रेड अलर्ट और कश्मीर के तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है। हालातों को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।
थाईलैंड में तीन दिवसीय रक्षा सम्मेलन का आयोजन शुरू हो गया है, जिसमें भारत की ओर से चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC) एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है।
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे 12-24 घंटे में तटीय इलाकों और समंदर में लो प्रेशर बनेगा। इस वजह से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।
बिग बॉस 19 शुरू होते ही कंटेस्टेंट का ड्रामा शुरू हो गया है। कंटेस्टेंट्स की बहस और गेम लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। दूसरे दिन ही बिग बॉस ने सीजन का पहला एविक्शन घोषित कर दिया। इस फैसले ने कंटेस्टेंट्स और दर्शकों दोनों को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की अपील- त्योहारों में मेड इन इंडिया सामान खरीदें, समृद्ध होगा देश
अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने इसका ड्राफ्ट नोटिस जारी किया। यह कदम रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के बीच उठाया गया है। बचा दें कि यह टैरिफ 27 अगस्त 2025 से लागू होगा। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे 25% से बढ़ाकर 50% करने की घोषणा की थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.