02 अगस्त 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: 3 हजार करोड़ लोन फ्रॉड में पहली गिरफ्तारी, कुली फिल्म का ट्रेलर लांच

Published : Aug 02, 2025, 09:55 PM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 10:10 PM IST

02 August 10 Big News: अनिल अंबानी से जुड़े 3 हजार करोड़ घोटाला में ईडी ने पहली गिरफ्तारी की है। पूर्व पीएम देवेगौड़ा के नाती को रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। रजनीकांत की फिल्म कुली का ट्रेलर लांच किया गया।

PREV
110
1. 3000 करोड़ लोन फ्रॉड में पहली गिरफ्तारी

ईडी ने 3,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच में पहली गिरफ्तारी की है। इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड (Biswal Tradelink Pvt Ltd) के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ सारथी बिस्वाल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने रिलायंस पावर (Reliance Power) के लिए 68.2 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी तैयार की थी।

210
2. देवेगौड़ा के नाती को रेप केस में आजीवन कारावास

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते व पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हाउस हेल्प के साथ रेप के मामले में बेंगलुरू कोर्ट ने उनके खिलाफ सजा का ऐलान किया है। पहली अगस्त को कोर्ट ने पूर्व सांसद को दोषी करार दिया था। शनिवार को सजा सुनाते हुए कोर्ट ने दो मामलों में आजीवन कारावास के साथ अन्य मामलों में 11 लाख रुपये का जुर्माना देने का भी आदेश दिया है। जुर्माना की राशि पीड़िता को मुआवजा के रूप में दी जाएगी। कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना पर रेप, यौन शोषण, धमकी और डिजिटल क्राइम के कई मामलों में दोषी करार दिया था। सजा तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

310
3. राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर लगाया आरोप, बेटा रोहन ने दिया जवाब

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ विरोध करने पर जेटली ने धमकी दी थी। राहुल के बयान के बाद जेटली के बेटे रोहन ने कहा कि जब कानून लाया गया था उसके पहले उनके पिता की मौत हो चुकी थी। बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

410
4. यूपी के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका 5 अगस्त से

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह एक अहम मौका है। 5 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक अयोध्या के डोगरा रेजीमेंटल ग्राउंड में आयोजित होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली में 13 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। यह रैली उन युवाओं के लिए आयोजित हो रही है, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) सफलतापूर्वक पास किया है।

510
5. योगी आदित्यनाथ ने दिया पीएम मोदी को अनोखा तोहफा

काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनोखी कलाकृति भेंट की है। पद्मश्री सम्मानित जी.आई. विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि उपहार में मीनाकारी की चौकी पर सुशोभित 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी कलाकृति शामिल है। इसमें अरघा में शिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, कलश में गंगा जल, त्रिशूल और चंदन भस्म मौजूद है। इस कृति को धातु शिल्पी अनिल कसेरा, रघुनाथ कसेरा और मीनाकारी कलाकार अरुण कुमार वर्मा ने जी.आई. विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में श्रावण मास की थीम पर तैयार किया।

610
6. कार्तिक आर्यन और जावेद अली के कार्यक्रम का विरोध

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बॉलीवुड कार्तिक आर्यन और सिंगर जावेद अली को पाकिस्तान से जुड़े इवेंट में शामिल होने पर चेतावनी दी है। कार्तिक ह्यूस्टन में एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट द्वारा आयोजित एक इवेंट में शामिल होंगे, वहीं जावेद दुबई में एक कॉन्सर्ट का पार्टीसिपेट करने वाले हैं। इसमें पाकिस्तानी कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।

710
7. रजनीकांत के कुली का ट्रेलर लांच, आधा दर्जन सुपरस्टार दिखे

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का ट्रेलर शनिवार (2 अगस्त) को रिलीज किया गया। लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली इस फिल्म के ट्रेलर में रजनी के अलावा अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के 6 और बड़े स्टार दिखे। इनमें आमिर खान भी हैं। तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी, मलयालम फिल्मों के स्टार सौबिन शाहिर, तमिल और तेलुगु फिल्मों के स्टार सत्यराज, कन्नड़ फिल्मों के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उपेन्द्र, कमल हासन की की बेटी श्रुति हासन भी इस फिल्म में बतौर कलाकार दिखेंगे। यह रजनीकांत के साथ आमिर खान की पहली फिल्म हैं।

810
8. SWA अवार्ड्स के लिए पंचायत-3 और फ्रीडम एट मिडनाइट नॉमिनेटेड

स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन अवार्ड्स 2025 (Screenwriters Association Awards 2025) के लिए 2 अगस्त को नॉमिनेशन का ऐलान किया गया। 9 अगस्त को आयोजित होने वाले SWA अवार्ड्स के सातवें संस्करण में 2024 की उन फिल्मों, सीरीज़ और टीवी शोज़ को सम्मानित किया जाएगा जिनकी स्टोरी सहित दूसरे जॉनर में बहुत पसंद किया गया है। इम्तियाज़ अली की अमर सिंह चमकीला को फीचर फिल्म कैटेगिरी में 8 नामांकन मिले हैं, वहीं पंचायत 3 और फ्रीडम एट मिडनाइट को सीरीज में सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन मिले हैं।

910
9. नीट पीजी परीक्षा कल

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 3 अगस्त 2025, रविवार को NEET PG परीक्षा 2025 आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में ली जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स समय से पहले सभी जरूरी निर्देशों को जान लें ताकि परीक्षा के दिन कोई गलती न हो और एंट्री में कोई परेशानी न आए।

1010
10. अगले सप्ताह आ रहे बाजार में 9 आईपीओ के सब्सक्रिप्शन

4 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में IPO की जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। एक नहीं, दो नहीं बल्कि 9 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 15 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories