
महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र के यवत गांव में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसा भड़क गई। प्रशासन ने अगले 48 घंटों के लिए पूरे इलाके में धारा 144 को लागू कर दिया है। सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए पुलिस और एसआरपीएफ को तैनात किया गया है। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी क्षेत्र का दौरा कर शांति की अपील की है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि वह 'वोट चोरी' में शामिल है और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हो रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास इस संबंध में 100% सबूत हैं और जब इसे सार्वजनिक किया जाएगा तो पूरा देश देखेगा कि किस तरह से EC ने 'वोट चोरी' को बढ़ावा दिया। राहुल गांधी ने उन अधिकारियों को भी चेताया जो इसमें शामिल हैं। कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी उनको सजा दिलायी जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के केस में दोषी करार दिया गया है। शनिवार को सजा सुनाई जाएगी। यह केस एक 48 साल की महिला से जुड़ा है, जो प्रज्वल रेवन्ना के परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। महिला का आरोप है कि 2021 में कोविड लॉकडाउन के दौरान उसके साथ दो बार रेप किया गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था। इस मामले की सुनवाई 18 जुलाई को पूरी हुई और अब कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को दोषी ठहराया है।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। यह कार्रवाई Rs 3,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में की गई है जो Yes Bank से जुड़ा हुआ है। ईडी ने अनिल अंबानी को इस मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भी भेजा है।
71वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान शुक्रवार को दिल्ली में हुआ। बेस्ट एक्टर का अवार्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से दिया गया है। शाहरुख को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को '12th फेल' के लिए पुरस्कार मिला। फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। हिंदी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को बेस्ट डायलॉग के लिए पुरस्कार मिला। इस फिल्म के डायलॉग दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।
हजारों की संख्या में छात्रों-युवाओं और शिक्षकों ने शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 में कथित धांधली और अनियमितताओं को लेकर देशभर से आए हजारों छात्रों और शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन, तकनीकी गड़बड़ियां, बार-बार परीक्षाओं का रद्द होना और आंसर की में गलतियों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। इंदौर जैसे शहरों में छात्रों को केंद्र में बंद कर पिटाई तक की गई।
देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा के बाद यह पद खाली हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इस चुनाव में लोकसभा व राज्यसभा के सांसद वोट देते हैं। लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 250 सांसद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दिल्ली स्थित मीडिया और टेक कंपनी DataLEADS की नई रिपोर्ट ‘Contours of Cybercrime’ के अनुसार, भारत ने 2024 में साइबर अपराधियों और डिजिटल फ्रॉड करने वालों के हाथों 22,842 करोड़ रुपये गंवाए। इससे भी डरावनी बात यह है कि 2025 में यह नुकसान बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को निवेशकों को जोरदार झटका दिया। सेंसेक्स 586 गिरकर 80,600 और निफ्टी 203 अंक टूटकर 24,565 के लेवल पर बंद हुआ। इस बिकवाली के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया 'Reciprocal Tariff Order' है, जिसमें भारत से एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाया गया है। 1 अगस्त को करीब 2,350 शेयरों में गिरावट आई, जबकि सिर्फ 1,168 शेयर हरे निशान में बंद हुए। इससे 5.27 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया।
बांग्लादेश ने विवादित मैप जारी कर भारत के कई राज्यों को अपना हिस्सा बताया है। बांग्लादेश के मैप में भारत के सात राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई हिस्सों को अपना हिस्सा बताया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यसभा में सवाल उठाते हुए सरकार से इस पर पूछा। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने बताया कि सरकार कड़ी नजर बनाए हुए है। इस तरह के प्रोपेगैंडा से निपटने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है।