31 जुलाई 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: तमिलनाडु में बीजेपी को झटका, योगी के खास शशि प्रकाश बने यूपी के मुख्य सचिव

Published : Jul 31, 2025, 10:06 PM IST

31 July 10 Big News: तमिलनाडु में बीजेपी को झटका लगा है। तीन बार मुख्यमंत्री रहे ओ.पन्नीरसेल्वम ने NDA छोड़ दिया है। यूपी में योगी आदित्यनाथ के खास IAS शशि प्रकाश गोयल को मुख्य सचिव बनाया गया। ट्रंप के टैरिफ का जवाब भारत ने न देने का फैसला किया है।

PREV
110
1. तमिलनाडु में बीजेपी को झटका, तीन बार सीएम रहे पन्नीरसेल्वम ने एनडीए छोड़ा

प्रभावशाली थेवर समुदाय से आने वाले अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को छोड़ दिया है। यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। ओ.पी.एस. कथित तौर पर इस हफ़्ते की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान उनसे मिलने से रोके जाने से नाराज़ थे। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान भी उन्हें अतिथि सूची से बाहर रखा गया था।

210
2. ट्रंप के टैरिफ का जवाब नहीं देगा भारत, बातचीत से समाधान खोजेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहा है। वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार भारत इस संबंध में जवाबी कार्रवाई नहीं करने जा रहा और न घबड़ाहट की हालत में है। भारत की तैयारी बातचीत की मेज पर चर्चा करने और दोनों पक्षों के हितों को पूरा करने वाले समाधान खोजने की है। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से होने वाले आयात पर 25% टैरिफ के साथ-साथ अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की। यह 1 अगस्त से प्रभावी होगा।

310
3. ट्रंप ने 6 भारतीय पेट्रोकेमिकल कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद भारत को और झटका दिया है। ट्रंप ने भारत की छह तेल और पेट्रोकेमिकल कंपनियों को बैन किया है। यह कंपनियां ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के कारोबार में शामिल थीं। इन कंपनियों के नाम कंचन पॉलिमर्स, अलकेमिकल साल्युशंस, रमणिकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी, जूपिटर डाईकेम प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल लिमिटेड, पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड हैं।

410
4. दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट का बड़ा हादसा टला

अहमदाबाद प्लेन हादसा जैसी एक और घटना होते-होते गुरुवार को बची। लेकिन पायलट्स ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रनवे पर टेकऑफ के पहले ही विमान को रोक दिया। दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2017 को गुरुवार को उड़ान भरने से पहले कैंसिल कर दिया गया। टेक्निकल खामी के संदेह पर फ्लाइट कैंसिल कर दिया गया। टेकऑफ के लिए रनिंग के दौरान ही पायलटों ने सेफ्टी को देखते हुए विमान को रोक दिया और उसे वापिस बे (Bay) पर ले जाया गया। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की सहायता और देखभाल में जुटे हुए हैं ताकि उन्हें कम से कम असुविधा हो।

510
5. बिहार में दो बच्चियों को जिंदा जलाया

बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पटना के जानीपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर दो मासूम बच्चों अंजलि और अंश को जिंदा जला दिया। बच्चों की मां शोभा देवी एम्स में नर्स हैं। पिता ललन कुमार गुप्ता हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बच्चे स्कूल से घर लौटे थे। उस समय उनके माता-पिता घर पर नहीं थे। तभी कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुस आए और बच्चों को कमरे में बंद करके आग लगा दी। आग लगने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी।

610
6. मोदी कैबिनेट ने 6 प्रोजेक्ट के लिए पैसा किया मंजूर

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई। कैबिनेट ने आधा दर्जन महत्वपूर्ण फैसलों पर अपनी मुहर लगाई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में 6 अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें 2 किसानों और फूड सेक्टर से जुड़े हैं। जबकि नॉर्थ-ईस्टर्न सेक्टर में रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए दो निर्णय लिए गए हैं। पीएम संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ रुपये तो रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए 11168 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

710
7. योगी के खास को अब यूपी के ब्यूरोक्रेसी की कमान, गोयल बने मुख्य सचिव

सीनियर आईएएस शशि प्रकाश गोयल को यूपी का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई यानी आज समाप्त हो गया है। उनके रिटायर होने के बाद अब एसपी गोयल को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। एसपी गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं। एसपी गोयल जनवरी 2027 में सेवानिवृत्त होंगे। 1989 बैच के आईएएस शशि प्रकाश गोयल वर्तमान में पंचम तल पर तैनात थे।

810
8. योगी आदित्यनाथ की बायोपिक पर हाईकोर्ट सख्त

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर कथित बायोपिक फिल्म के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाया। कोर्ट ने CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) से कई सवाल पूछे हैं। जज रेवती मोहिते डेरे और नीला गोखले की बेंच ने पूछा कि किस आधार पर CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया? फिल्म तो उपन्यास से इंस्पायर है और सबसे बड़ी बात वह 8 साल से पब्लिक डोमेन में है। कोर्ट ने फिल्म बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कोर्ट ने पूछा कि अगर किताब पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई, तो उस पर बेस्ड फिल्म कानून व्यवस्था कैसे बिगाड़ सकती है? इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार 1 अगस्त को होगी।

910
9. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में सिद्धू की एंट्री

द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू का कमबैक हुआ लेकिन कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने शो छोड़ दिया है। राजीव ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कपिल के शो से गायब होने के पीछे का कारण बताया। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शो में उन्हें कुछ खास स्क्रीन स्पेस पर्याप्त नहीं हुआ था। शो में उनके लिए जगह कम थी इसलिए उन्होंने इसे छोड़ने का निर्णय लिया है।

1010
10. पश्चिम बंगाल जेईई का रिजल्ट 7 को आएगा

पश्चिम बंगाल जेईई 2025 में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने कन्फर्म कर दिया है कि रिजल्ट 7 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। बोर्ड की चेयरपर्सन सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने रिजल्ट जारी करने की तारीख की पुष्टि की है। इस बार रिजल्ट में थोड़ी देरी की वजह कानूनी पेंच और OBC रिजर्वेशन से जुड़ी विवादित स्थिति रही। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स इसे WBJEE की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories