
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई ऐतिहासिक मुलाकात पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी कर कहा कि यह कदम यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को समाप्त करने की दिशा में सराहनीय है। मंत्रालय ने साफ कहा कि आगे का रास्ता केवल संवाद (Dialogue) और कूटनीति (Diplomacy) से ही निकल सकता है।
प्रकाशम ज़िले के चिमाकुर्थी मंडल में एक व्यक्ति ने आठवीं कक्षा की एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया ताकि उसके पिता पर 5 लाख रुपये का कर्ज़ चुकाने का दबाव बनाया जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान तिरुपति निवासी आर ईश्वर रेड्डी के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तिरुपति में मज़दूरी करते हुए श्रीनिवास राव ने आरोपी ईश्वर रेड्डी से 5 लाख रुपये उधार लिए थे। राव यह रकम चुकाने में नाकाम रहा इसलिए रेड्डी ने अपनी बेटी को निशाना बनाने का फैसला किया।
मुंबई में शनिवार को खराब मौसम के बीच एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। IndiGo Airbus A321 विमान (IndiGo Airbus A321) के साथ एक बार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, विमान जब रनवे पर उतरने ही वाला था तो पायलट ने Go-Around Manoeuvre किया लेकिन इसी दौरान विमान का Tail रनवे से टकरा गया।
चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख से ज़्यादा लोगों के नाम हटा दिए हैं। इसी मुद्दे को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत भारत गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा 17 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे औरंगाबाद की सीमा में प्रवेश करेगी। बारुण में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राहुल ज़िला मुख्यालय के रमेश चौक पहुंचेंगे। यहां उनकी शाम 7:30 बजे एक जनसभा होगी। जनसभा के बाद राहुल सड़क मार्ग से अंबा के बभंडीहा जाएंगे जहां वे खेल के मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।
चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को घोषणा की कि वह रविवार 17 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय मीडिया सेंटर रायसीना रोड पर होगी। दरअसल, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों और फिर से बिहार वोटर लिस्ट में 65 लाख नाम काटने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आयोग को आड़े हाथों लेने के बाद चुनाव एजेंसी सक्रिय हुई है। आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने साफ साफ आदेश दिया कि वह अपनी वेबसाइट पर मंगलवार से पहले सभी काटे गए 65 लाख नामों को प्रकाशित करे और उनके नाम के आगे नाम काटे जाने का कारण भी बताए। आयोग को फटकारते हुए कोर्ट ने यह भी कहा था कि हर व्यक्ति अपना नाम आसानी से खोज सके इसके लिए एपिक नंबर से भी सर्च का प्रावधान हो न कि पीडीएफ फाइल अपलोड की जाए।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंदिर-मकबरा विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जिले के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। 11 अगस्त को इस मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद जिले में हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन 7 जिलों, लखनऊ, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती फतेहपुर में की है। पुलिस ने शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है और मकबरे की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ा पहरा है। पीएसी के जवान हेलमेट और लाठियों के साथ मौजूद हैं और स्मोक गन से लैस पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त 2025 को जारी किया गया। विवेक ने ट्विटर पर 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'डायरेक्ट एक्शन डे (16 अगस्त 1946) के पीड़ितों की याद में। मैं आप सबके सामने पेश कर रहा हूं 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर। हिंदू नरसंहार पर बनी अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म। ये 5 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्लीज हमें आशीर्वाद दें।'
आजादी के 78 साल बाद भी भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) ने कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 के लिए दो नए स्पेशल मॉड्यूल जारी किए हैं। इन मॉड्यूल्स में बताया गया है कि किस तरह 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे ने लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी और हमें उस समय से क्या सीख लेनी चाहिए। एनसीईआरटी के इन मॉड्यूल्स में साफ लिखा है कि भारत का बंटवारा किसी एक शख्स की वजह से नहीं हुआ था, बल्कि इसके लिए तीन पक्ष जिम्मेदार थे-बंटवारे की मांग रखने वाले मोहम्मद अली जिन्ना, इस मांग को स्वीकार करने वाली कांग्रेस पार्टी, इसे लागू करने वाले लॉर्ड माउंटबेटन।
एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी रविवार को होने वाली है। लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला, देश के दूसरे एस्ट्रोनॉट हैं जो अंतरिक्ष में गए हैं। axiom 4 mission पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहकर लौटे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली आने के बाद वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे साथ ही नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह लखनऊ जाएंगे। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सफल Axiom-4 Mission से लौटने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं। विमान से मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि दिल में भावनाओं का मिश्रण है। दोस्तों और परिवार से मिलने की खुशी है लेकिन उस टीम को छोड़ने का दुख भी जो इस मिशन के दौरान मेरा परिवार बनी। उन्होंने अपने कमांडर पेगी व्हिटसन का हवाला देते हुए कहा कि Spaceflight में केवल एक ही स्थायी चीज़ है – बदलाव (Change)।
भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अन्य तटीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी तेज बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने 18 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है।