18 अगस्त 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: यूपी के हर जिला को मिला एक फॉरेंसिक वैन, सूरत में 25 करोड़ का हीरा चोरी

Published : Aug 18, 2025, 10:06 PM IST

18 August 10 Big News: पीएम मोदी ने सोमवार को अंतरिक्ष से लौटने वाले शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गया पहुंची है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 75 जिलों के लिए 75 फॉरेंसिक वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

PREV
110
1. पीएम मोदी ने की शुभांशु शुक्ला से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की है। शुभांशु शुक्ला रविवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से भारत लौटे हैं। यह ऐतिहासिक अवसर रहा क्योंकि वह Axiom-4 Mission का हिस्सा बने पहले भारतीयों में से एक हैं। दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को Axiom-4 Mission का आधिकारिक पैच (Mission Patch) भेंट किया और ISS से ली गई पृथ्वी (Earth) की शानदार तस्वीरें भी दिखाईं।

210
2. यूपी के हर जिला में एक फॉरेंसिक वैन, योगी आदित्यनाथ ने किया रवाना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया और प्रत्येक ज़िले के लिए एक, 75 मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने फोरेंसिक प्रयोगशालाओं के विस्तार, साइबर क्षमताओं को मज़बूत करने, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधों का तेज़ी से पता लगाने और उन्नत डीएनए डायग्नोस्टिक्स लैब, एआई और रोबोटिक्स लैब और अटल पुस्तकालय का उद्घाटन करने पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले, राज्य में केवल चार फोरेंसिक लैब थीं। आज, हमारे पास 12 फोरेंसिक लैब तैयार हैं, जिनमें से छह निर्माणाधीन हैं।

310
3. विपक्ष लाएगा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को हटाने का प्रस्ताव

वोट फ्रॉड के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) और विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के बीच टकराव तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि विपक्ष संसद में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ग्यानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को हटाने के लिए रिमूवल मोशन लाने पर विचार कर रहा है। CEC को हटाने की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट जज (Supreme Court Judge) जैसी होती है। यानी, यह प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से पारित होना चाहिए और इसके लिए Proved Misbehaviour or Incapacity आधार माना जाता है। हालांकि, विपक्ष के पास संख्याबल की कमी है इसलिए इसे प्रेशर टैक्टिक माना जा रहा है।

410
4.कृषांगी मेश्राम बनीं सबसे कम उम्र की सॉलिसिटर

भारतीय मूल की कृषांगी मेश्राम ने केवल 21 साल की उम्र में इंग्लैंड और वेल्स की सबसे कम उम्र की सॉलिसिटर बनने का रिकॉर्ड बनाया है। कृषांगी पश्चिम बंगाल में जन्मी और वहां से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। अब वह संयुक्त अरब अमीरात में रहती हैं। उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में मिल्टन कीन्स स्थित ओपन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई शुरू की थी। इसके तीन साल बाद में उन्होंने कानून में ऑनर्स की डिग्री प्रथम श्रेणी में पूरी की।

510
5. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गया पहुंची

भारत की राजनीति इस समय एक बड़े घटनाक्रम से गुजर रही है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा 2025 (Voter Rights Yatra 2025) ने बिहार की सियासत को झकझोर दिया है। रविवार को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा अब दूसरे दिन औरंगाबाद से होकर गया (Gaya) तक पहुंच चुकी है।

610
6. रजनीकांत की फिल्म कुली होगी ओटीटी पर रिलीज

हफ्तों के इंतजार के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली (Coolie) 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। क्रिटिक्स द्वारा फिल्म की आलोचना, कमजोर लेखन और स्क्रीनप्ले में खामियां होने के बाद भी इसने तगड़ी कमाई की। खबरों की मानें तो इसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की मूवी को थिएट्रिकल रिलीज पूरी करने के बाद कुली को ओटीटी पर अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये सितंबर के लास्ट में स्ट्रीम हो सकती है।

710
7. संजय सिंह की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने नहीं किया स्वीकार, हाईकोर्ट जाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के उस हालिया फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें कम छात्र नामांकन वाले 100 से ज़्यादा सरकारी स्कूलों को बंद करके उनका विलय करने का फैसला किया गया था। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने आप नेता को अपनी याचिका लेकर हाईकोर्ट जाने की अनुमति दे दी जब उनके वकील ने ऐसा अनुरोध किया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल नवंबर में शिक्षा प्रणाली को और अधिक कार्यात्मक और व्यवहार्य बनाने के लिए 50 से कम छात्रों के नामांकन वाले स्कूलों का विलय करने का फैसला किया था।

810
8. Delhi के मोतीनगर में आग, 4 की मौत

सोमवार को मोती नगर स्थित महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी मंजिल पर आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। 14 अगस्त को इसी तरह की एक घटना में, नई दिल्ली स्थित एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लॉक के सर्विस फ्लोर से धुआं निकलने की सूचना मिली थी।

910
9. हीरा फैक्ट्री से 25 करोड़ का हीरा चोरी

गुजरात के सूरत में कापोदरा इलाके में स्थित एक हीरा कारखाने से 25 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के 70 हज़ार कैरेट हीरे चोरी हो गए हैं। सूरत के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि चोरी के बाद, आरोपियों ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। चोरों ने पिछले दो दिनों से चल रहे त्योहारों का फायदा उठाया। उन्होंने डीके संस नाम की हीरा कंपनी के लॉकर और तिजोरी को गैस कटर से काट दिया और करोड़ों रुपये के हीरे लेकर फरार हो गए। कंपनी ने हाल ही में दो सुरक्षा गार्डों को नौकरी से निकाल दिया था और छुट्टियों के दौरान कोई भी गार्ड ड्यूटी पर नहीं था। पुलिस पुराने गार्ड से भी पूछताछ कर रही है। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।

1010
10. DRI ने किया बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 92 करोड़ का ड्रग्स रिकवर

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को भोपाल में एक गुप्त मेफेड्रोन मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक नाम से किए गए इस खुफिया ऑपरेशन के दौरान सूरत और मुंबई पुलिस ने भी डीआरआई का सहयोग किया। डीआरआई ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापे मारे और इस गिरोह के सात प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया। शनिवार को, मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के हुजूर तहसील के ग्राम-जगदीशपुर (इस्लामनगर) स्थित अवैध निर्माण सुविधा की तलाशी में 61.20 किलोग्राम मेफेड्रोन (तरल रूप में) बरामद और जब्त किया गया, जिसकी अवैध बाजार में कीमत 92 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, 541.53 किलोग्राम कच्चा माल, जिसमें मेथीलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, मोनोमेथिलमाइन (एमएमए), हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) और 2-ब्रोमो शामिल हैं, के साथ-साथ प्रसंस्करण उपकरणों का एक पूरा सेट भी जब्त किया गया।

Read more Photos on

Recommended Stories