
बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य के मुख्य सचिव को हटा दिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की जगह पर प्रत्यय अमृत को नया मुख्य सचिव बनाया गया है। मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे थे लेकिन इसके पहले ही उनकी जगह पर नई नियुक्ति कर दी गई है।
दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को बड़ी कानूनी राहत मिली। राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह ने एक बहुचर्चित भ्रष्टाचार मामले को बंद करने का आदेश दिया जिसमें CBI चार साल से जांच कर रही थी। सीबीआई रिपोर्ट में सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) के तहत 17 कंसल्टेंट्स की भर्ती प्रक्रिया को लेकर अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। शिकायत विजिलेंस विभाग से आई थी और आरोप था कि सत्येंद्र जैन ने नियमों को ताक पर रखकर भर्ती प्रक्रिया को आउटसोर्स किया। हालांकि, चार साल की विस्तृत जांच के बाद CBI ने अपनी क्लोज़र रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और विभाग की तत्काल ज़रूरतों को देखते हुए पूरी तरह वाजिब थी। न तो कोई व्यक्तिगत लाभ मिला, न ही किसी साजिश का संकेत मिला।
सोना कॉमस्टार ग्रुप के उत्तराधिकार को लेकर सास और बहू के बीच चल रही लड़ाई अब इंटरनेशनल मोड़ ले चुकी है। ग्रुप के चेयरमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) की मां रानी कपूर (Rani Kapur) ने ब्रिटिश अथॉरिटीज को लिखे एक लेटर में अपने बेटे की मौत को अंतरराष्ट्रीय साजिश और सुनियोजित हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक coordinated transnational conspiracy है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम (UK), भारत और संभवतः अमेरिका के लोग और संस्थाएं शामिल हो सकती हैं। 53 वर्षीय संजय कपूर की मौत 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा (Central Vista) प्रोजेक्ट के तहत बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसका नाम कर्तव्य भवन है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा अन्य विभागों के ऑफिस होंगे।
यूपी के वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) से जुड़े कॉरिडोर री-डेवलपमेंट विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण को याद करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण पहले मध्यस्थ थे, आपसी सुलह का प्रयास करें। कोर्ट ने यूपी सरकार को जल्दबाजी करने पर फटकार भी लगाई है। कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार की उस 500 करोड़ रुपये के मंदिर फंड से कॉरिडोर विकसित करने की योजना पर सवाल उठाया जिसे बिना पूर्व सुनवाई के मंजूरी मिल गई थी। कोर्ट ने तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि आपको इतनी जल्दी क्या थी? मंदिर ट्रस्ट की सुने बिना फैसला क्यों लिया गया? सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई को दिए गए अपने पुराने आदेश को वापस लेने का संकेत भी दिया जिसमें राज्य सरकार को मंदिर फंड के उपयोग की अनुमति दी गई थी।
पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज को भारत ने इंग्लैंड के मुंह से छीन कर 2-2 के ड्रॉ पर खत्म किया। पांचवें और आखिरी मैच में भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में पहला मैच 5 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम ने कम बैक करते हुए दूसरे मैच में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे मैच में हार के बाद कमबैक करते हुए चौथे मुकाबले को ड्रॉ करवाया और पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में छह रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे हैदराबाद के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।
झारखंड की राजनीति में एक युग का अंत हो गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक और तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को रांची में किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा सरकार ने की है। तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। राज्य सरकार के सभी कार्यालय 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे। इस दौरान झारखंड के सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा कम्यूनिकेशन (Tata Communication) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4 अगस्त 2025 को हुई मीटिंग में शेयर स्प्लिट यानी स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। अब तक जो एक शेयर 10 रुपए फेस वैल्यू का होता था, उसे 10 बराबर हिस्सों में बांटकर दिया जाएगा, यानी हर शेयर अब 1 रुपए फेस वैल्यू का हो जाएगा।
इंडियन नेवी में सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) एग्जीक्यूटिव ब्रांच (IT) में 15 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीई या बीटेक, एमसीए, एमएससी या एमबीए जैसी डिग्री वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान के कोटा में रहने वाले वन्यजीव प्रेमियों के लिए अनोखा ऐलान कोटा बायोलॉजिकल पार्क ने किया है। यहां अब कोई भी व्यक्ति, संस्था या एनजीओ बाघ, भेड़िया, शेर, भालू जैसे जानवरों को गोद ले सकता है। यह योजना वन्यजीव विभाग की कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप के तहत शुरू की गई है।
वन्यजीव डीएफओ अनुराग भटनागर ने बताया कि इस योजना में 13 प्रजातियों के 85 से ज्यादा जानवर शामिल हैं। हर जानवर के लिए रहने, खाने और इलाज का वार्षिक खर्च तय किया गया है। उदाहरण के लिए बाघ को गोद लेने पर सालाना 6.72 लाख रुपये और शेरनी पर 5.16 लाख रुपये खर्च होगा। भेड़िया नर के लिए 1.8 लाख और मादा के लिए 1.68 लाख रुपये तय किए गए हैं।