05 अगस्त 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन, अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज

Published : Aug 05, 2025, 10:01 PM IST

05 August 10 Big News: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुखाग्नि दी। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज निधन हो गया। रेजांग्ला के वीरों पर आधारित फिल्म 120 बहादुर का टीजर रिलीज हो गया है।

PREV
110
1. शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। लंबी बीमारी के बाद सोमवार को पूर्व सीएम का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। हजारों नम आंखों ने अपने प्रिय नेता को अंतिम विदा दिया। दिशोम गुरु के नाम से आदिवासी समाज के लोकप्रिय नेता सोरेन की अंतिम यात्रा उसी खाट पर शुरू की गई जिस पर वह जीवन भर सोते रहे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनको मुखाग्नि दी।

210
2. नहीं रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया। जम्मू-कश्मीर सहित चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक देश के प्रमुख जाट नेता रहे हैं। मलिक के निधन पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विभिन्न नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

310
3. शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर सोमवार को कूचबिहार में कथित तौर पर उस समय हमला हुआ जब वह पुलिस अधीक्षक से मिलने जा रहे थे। अधिकारी ने दावा किया कि राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लागू करने के उनके प्रयास के कारण यह हमला किया गया। अधिकारी ने कहा कि अदालत ने विपक्ष के नेता और पांच विधायकों को एसपी से मिलने की अनुमति दी थी। हमारे पहुंचने के दौरान और बाद में खगराबाड़ी में, मेरे काफिले पर राज्य के मंत्री उदयन गुहा (टीएमसी नेता) के नेतृत्व में और पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया। मैं निशीथ प्रमाणिक के साथ उनकी बुलेटप्रूफ कार में था, जिसे मुझे मारने की कोशिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

410
4. बांग्लादेशी नागरिक को बॉर्डर पर अवैध प्रवेश से रोका

उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सिलीगुड़ी सेक्टर के फुलबाड़ी स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को रंगपुर से एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। वह व्यक्ति भूटान में पंजीकृत एक ट्रक के नीचे छिपा हुआ था जो बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहा था। बीएसएफ की एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के जवानों ने ट्रक चालक सहित बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।

510
5. अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव आयोग ने SIR का आदेश दिया

Bihar में वोटर वेरिफिकेशन कराने के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव आयोग ने SIR का आदेश दिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को लिखे लेटर में वोटर वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी दी है। भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को राज्य के निर्वाचन अधिकारियों से वोटर लिस्ट की स्पेशल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कराने का आदेश दिया है। उधर, बिहार में एसआईआर पूरा होने की दिशा में है। आयोग ने एसआईआर के बाद पहली अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है।

610
6. पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति जूनियर मार्कोस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, रक्षा, व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

710
7. बेंगलुरू एफसी की सैलरी रोकी गई

पॉपुलर फुटबाल लीग, इंडियन सुपर लीग के खिलाड़ियों की सैलरी रोक दी गई है। टीम में मशहूर प्लेयर सुनील छेत्री भी हैं। सोमवार को क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को कुछ समय के लिए सैलरी देना बंद कर रहा है। इंडियन सुपर लीग एआईएफएफ और रिलायंस कॉर्पोरेशन के सहयोग से हर साल आयोजित की जाती है। इंडियन सुपर लीग के अगले सीजन को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के बीच विवाद चल रहा है। यह दोनों ही रिलायंस ग्रुप के अंडर आते हैं। दोनों के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते इंडियन सुपर लीग स्थगित कर दिया गया है।

810
8. धराली गांव बहा, उत्तरकाशी में फटा बादल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटा। इसके चलते हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। भूस्खलन के कारण पवित्र गंगोत्री धाम का सड़क संपर्क टूट गया है। प्रभावित क्षेत्र मुखबा में गंगा के शीतकालीन निवास और गंगोत्री धाम के निकट स्थित है।

910
9. संजय कपूर की मौत की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने

लंदन में पोलो खेलते समय पिछले महीने जान गंवाने वाले मशहूर उद्योगपति संजय कपूर की मौत से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी है। ब्रिटेन के मेडिल हेल्थ ऑफिसर्स ने मौत की वजहों को प्राकृतिक बताया है। Surrey Coroner’s Office ने एक पत्र में उनकी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को जानकारी दी कि संजय कपूर की मौत Left Ventricular Hypertrophy (LVH) और Ischemic Heart Disease की वजह से हुई थी।

1010
10. अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज

फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में फरहान देशभक्ति के जज्बे में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म '120 बहादुर' भारत और चीन के बीच हुई रेजांगला की लड़ाई (1962) की सच्ची कहानी को दिखाती है। इसमें 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों दुश्मन सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से अपनी जमीन संभाली थी। इसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे 120 भारतीय सैनिक हजारों दुश्मनों के सामने मजबूती से खड़े रहे और इतिहास बना दिया।

Read more Photos on

Recommended Stories