7,8,9,10 सितंबर को मानसून दिखाएगा विकराल रूप, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Published : Sep 07, 2025, 07:42 AM IST
Heavy Rain Alert

सार

Weather Update On 7 September 2025: भारी बारिश और बाढ़ ने पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तबाही मचा दी है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Heavy Rain Alert: भारी बारिश और बाढ़ ने इस समय पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ताबाही मचा दी है। त्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और बिहार जैसे राज्य इन दिनों लगातार हो रही बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण राजस्थान के मध्य हिस्सों में बना निम्न दबाव 7 सितंबर की सुबह तक डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके असर से राजस्थान और गुजरात में 7 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में एक और निम्न दबाव सक्रिय है, जिसकी वजह से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा। इस सिस्टम का असर सिर्फ राजस्थान और एमपी तक ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है।

यूपी में तीन दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 7, 8 और 9 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश के इस दौर से कई राज्यों में जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति भी बन सकती है। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात: पावागढ़ शक्ति पीठ में कार्गो रोपवे गिरने से 6 की मौत, देखें हादसे के बाद के वीडियो

9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे पीएम मोदी

हरियाणा में लगातार बारिश और पानी जमने के कारण लगभग 10 लाख एकड़ फसलें पानी में डूब गई हैं। ई-क्षति पोर्टल पर अब तक 3,000 गांवों के 1,70,000 किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दर्ज करा चुके हैं। नरेन्द्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। सबसे पहले उनके गुरदासपुर पहुंचने की संभावना है, जहां रावी नदी से छोड़े गए पानी ने भारी तबाही मचाई है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री के पूरे कार्यक्रम की जानकारी पंजाब सरकार को नहीं मिली है, लेकिन सरकार को सूचित किया गया है कि वह 9 सितंबर की दोपहर बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। राज्य के मुख्य सचिव के. ए. पी. सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक-दो दिन में प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा शेड्यूल मिल जाएगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम