नंद के आनंद भयो: वैक्सीनेशन का आंकड़ा 63.43 करोड़ के पार; यूपी में जन्माष्टमी पर 2 दिन नाइट कर्फ्यू में छूट

देश में covid 19 vaccination का आंकड़ा 63.43 करोड़ के पार कर गया है। इस बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड गाइन लाइन के साथ सोमवार और मंगलवार दो दिन नाइट कर्फ्यू में छूट दी है।

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अच्छी खबर आई। भारत में देश में covid 19 vaccination का आंकड़ा 63.43 करोड़ के पार कर गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को नाइट कर्फ्यू में छूट दी है। हालांकि कोविड गाइड लाइन का पालन करते रहना होगा। बता दें कि देश में स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 42,909 नए संक्रमित मिले। भारत में सक्रिय मामले इस समय 3,76,324 हैं, जो कुल मामलों के 1.15  प्रतिशत हैं। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (2.41 प्रतिशत) पिछले 66 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।

यह भी पढ़ें-Corona संक्रमण और आतंकी खतरे के बीच सतर्कता और सुरक्षा के साथ देश में मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Latest Videos

एक दिन में लगीं 31 लाख से अधिक वैक्सीन
भारत में कोविड-19 टीकाकरण ने कल 63.43 करोड़ का पड़ाव पार किया। सोमवार सुबह 7 बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 31,14,696 टीके लगाने के साथ 63.43 करोड़ (63,43,81,358) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 68,14,305 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है। केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 64 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में किस कारण से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया कारण

देश में कोरोना की स्थिति
देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 14,19,990 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 52.01 करोड़ से अधिक (52,01,46,525) जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.41 प्रतिशत है और यह पिछले 66 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 3.02 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 84 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-यूपी के फिरोजाबाद में 46 बच्चों की मौत, भयावह हालात जानने के लिए सीएम योगी करेंगे दौरा...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News