दर्दनाक हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी शादी की कार, दूल्हे समेत 3 की स्पॉट पर मौत

Published : Dec 05, 2025, 11:40 AM IST
Car magled after plunging into gorge on Bhandar road in Kathua (Photo/ANI)

सार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बारात ले जा रही कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। यह घटना बनी गांव के पास हुई जब बारात शादी के लिए जा रही थी।

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बनी गांव के भंडार इलाके में दूल्हे समेत बारातियों को ले जा रही एक कार भंडार रोड पर करीब 150 से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब बारात शादी के लिए दुल्हन के घर जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में दूल्हे समेत तीन लोगों की जान चली गई, जिससे दोनों परिवारों में मातम छा गया।

बनी के एसएचओ, इंस्पेक्टर सुरिंदर रैना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस शाम को मौके पर पहुंची और देखा कि खाई में एक ऑल्टो कार बुरी तरह से टूटी-फूटी हालत में पड़ी है। उन्होंने बताया, "दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें वहां से निकालकर शुरुआती इलाज के लिए बनी लाया गया। उनकी गंभीर चोटों के कारण बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) कठुआ रेफर कर दिया गया।

रैना ने कहा, "हमने अभी FIR दर्ज की है," और पुष्टि की कि हादसे की वजह जानने के लिए जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों की पहचान खेम राज के बेटे विक्की (दूल्हा), गट्टी के रहने वाले पूरन चंद के बेटे राकेश कुमार और बलिभद्र के बेटे जीवन के रूप में हुई है। विक्की और जीवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश को अस्पताल ले जाते समय मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में मोहनपुर के रहने वाले हंस राज के बेटे शुशपाल शर्मा के सिर में चोट और बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि खेम राज के 22 वर्षीय बेटे मोहन सिंह के सिर में चोट आई है। इलाज के दौरान दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि अंधेरा और सड़क पर फिसलन हादसे की वजह हो सकती है; हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया