
Latest Viral Video in Hindi: भारतीय रेलवे बहुत बड़ा रेल नेटवर्क है। रोज़ाना हज़ारों ट्रेनें चलती हैं। स्टेशनों से ट्रेनें समय पर चलती हैं। 5 मिनट, 10 मिनट स्टेशनों पर रुककर फिर चल पड़ती हैं। कई लोग ट्रेन न छूटे इसलिए भागकर चढ़ते हैं। कई बार लोग स्टेशन पहुँचते ही ट्रेन छूट जाती है। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में हादसे भी होते हैं। लेकिन अब एक दिल छू लेने वाला वीडियो मानवता की मिसाल बन गया है। एक बुज़ुर्ग जोड़ा बैग लेकर स्टेशन पहुँचा। उम्र और सेहत की वजह से वो तेज़ नहीं चल पा रहे थे। स्टेशन पहुँचते ही उनकी आँखों के सामने ट्रेन छूट गई। भागकर चढ़ने की उम्र नहीं थी। ट्रेन पकड़ने का कोई रास्ता नहीं था। तभी ट्रेन के आखिर में खड़े गार्ड को उन्होंने देखा और हाथ से इशारा किया। बस इतना ही, गार्ड ने छूटती ट्रेन रोक दी।
ट्रेन पकड़ने ही वाले थे कि छूट गई
ये घटना कहाँ हुई, ये साफ़ नहीं है। लेकिन बुज़ुर्ग जोड़ा बैग लेकर स्टेशन पहुँचा तो ट्रेन छूट रही थी। बस एक-दो कदम और चलते तो ट्रेन पकड़ लेते। लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी। चलना-फिरना, रुकी हुई ट्रेन में चढ़ना भी मुश्किल था, तो चलती ट्रेन में कैसे चढ़ते? कोई रास्ता न देख दोनों ट्रेन नहीं पकड़ पाए। एक-एक करके सारे डिब्बे उनके सामने से गुज़र गए।
बुज़ुर्गों को देखकर पिघल गया दिल
ट्रेन के सारे डिब्बे उनके सामने से गुज़र गए। लेकिन ट्रेन के आखिर में एक रेलवे अफ़सर खड़े थे। ट्रेन से बाहर देख रहे गार्ड को बुज़ुर्ग जोड़े ने देखा और हाथ से इशारा किया। बुज़ुर्ग जोड़े को देखकर रेलवे गार्ड का दिल पिघल गया। नियम के हिसाब से ट्रेन समय पर चलनी चाहिए। एक बार चल पड़ी ट्रेन को किसी यात्री के चढ़ने के लिए नहीं रोका जा सकता। यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए पहले से समय और जगह तय होती है। स्टेशन से चली ट्रेन को किसी भी वजह से अचानक नहीं रोका जा सकता। लेकिन बुज़ुर्गों को देखकर रेलवे अफ़सर का दिल पिघल गया। उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी।
अफ़सर की मानवता की खूब तारीफ़
अफ़सर ने जैसे ही ब्रेक लगाई, ट्रेन थोड़ी दूर पर रुक गई। ट्रेन की स्पीड कम होते ही बुज़ुर्ग जोड़ा तेज़ी से चलकर ट्रेन में चढ़ गया। इस दिल छू लेने वाले वीडियो की खूब तारीफ़ हो रही है। कई लोगों ने कहा कि मानवता अभी ज़िंदा है। कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो दिल को छू लेने वाला है। लेकिन कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अगर ये वीडियो वायरल हुआ तो मदद करने वाले रेलवे अफ़सर की नौकरी पर आफ़त आ सकती है। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी दिल छू लेने वाली घटनाएँ सिर्फ़ दक्षिण भारत में ही होती हैं। इस वीडियो पर खूब लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।