Train Ticket Booking: IRCTC के अलावा ये ऐप्स भी हैं कमाल

Published : Nov 15, 2024, 08:00 PM IST
IRCTC Confirm Tatkal Ticket

सार

भारत में सबसे ज़्यादा लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं। इसलिए टिकट मिलना मुश्किल होता है। ऑनलाइन बुकिंग आसान है, लेकिन किसे भरोसा करें, ये समझ नहीं आता? इसलिए भरोसेमंद ऐप्स की लिस्ट यहाँ है।   

बस, ट्रेन और फ़्लाइट की टिकट बुक करना अब आसान है। स्टेशन जाकर लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं। लोग अब ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। इसके लिए भरोसेमंद ऐप्स की तलाश रहती है। ऐसे ऐप्स जो भरोसेमंद हों, जल्दी टिकट बुक करें और इस्तेमाल में आसान हों। ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप में IRCTC सबसे पॉपुलर है। लेकिन IRCTC के अलावा भी कई भरोसेमंद ऐप्स हैं जिनसे आप टिकट बुक कर सकते हैं।   

आईआरसीटीसी (IRCTC) :  IRCTC रेल कनेक्ट ऐप भारतीय रेलवे का आधिकारिक ऐप है। इसमें आपको फ़ास्ट बुकिंग, सीट चुनने, ट्रेन का टाइम टेबल देखने जैसी कई सुविधाएँ मिलती हैं। ये ऐप सुरक्षित, आसान और इस्तेमाल में सरल है।

मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) :  ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वालों के लिए मेक माय ट्रिप काफ़ी सुविधाजनक है। इससे आप ट्रेन, फ़्लाइट, बस के अलावा होटल भी बुक कर सकते हैं। एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर सभी टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। इस ऐप से टिकट बुक करने पर आपको ख़ास गिफ़्ट और डिस्काउंट भी मिल सकते हैं। ये ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी देता है। 

पेटीएम (Paytm) : ऑनलाइन पेमेंट और बुकिंग के लिए मशहूर पेटीएम से भी आप टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप में आपको कैशबैक ऑफ़र और कन्फ़र्मेशन प्रेडिक्शन जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। इसका इस्तेमाल भी बहुत आसान है। वॉलेट से सीधे पेमेंट करने की सुविधा होने से आप तेज़ी से टिकट बुक कर सकते हैं।

गोआईबिबो (Goibibo) : ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए गोआईबिबो भी एक पॉपुलर ऐप है। टिकट बुकिंग के अलावा आप ट्रेन का टाइम टेबल भी देख सकते हैं।

कन्फ़र्म टिकट (ConfirmTkt) : ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप इस ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो ये ऐप आपके टिकट कन्फ़र्म होने की संभावना का अंदाज़ा लगाता है। ये तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा भी देता है।

ऐप इस्तेमाल करते समय सावधानी : ऑनलाइन फ़्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले सावधानी बरतें। सिर्फ़ आधिकारिक ऐप ही डाउनलोड करें और पेमेंट करें। 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?