ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर की विकलांगता जांच के लिए केंद्र सरकार ने पैनल बनाया, अलग केबिन और स्टॉफ की मांग पर आरोपों से घिरीं

संदिग्ध विकलांगता की जांच के लिए केंद्र सरकार ने पैनल गठित कर दिया है। पूजा खेड़कर के ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पूजा, एक रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर की बेटी हैं।

Trainee IAS Pooja Khedkar controversy: पुणे में सहायक कलक्टर के रूप में तैनाती के बाद अपने लिए अलग ऑफिस, कार और घर की मांग करने वाली ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। संदिग्ध विकलांगता की जांच के लिए केंद्र सरकार ने पैनल गठित कर दिया है। पूजा खेड़कर के ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पूजा, एक रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर की बेटी हैं। विवादों में होने की वजह से ट्रेनी अधिकारी का ट्रांसफर वासिम में कर दिया गया है।

पूजा खेड़कर के खिलाफ पैनल दो सप्ताह में देगा रिपोर्ट

Latest Videos

केंद्र सरकार ने ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के सभी सर्टिफिकेट्स और उनके दावों को सत्यापित करने के लिए वन मेंबर पैनल का गठन किया है। यह पैनल दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगा। पूजा खेड़कर पर सर्विस में पद पाने के लिए कथित रूप से विकलांगता और ओबीसी कोटा के दुरुपयोग का आरोप लगा है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 और इससे पहले की सीएसई की उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के उम्मीदवारी दावों और अन्य विवरणों को सत्यापित करने के लिए भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक एकल सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति 2 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।

2023 बैच की ट्रेनी आईएएस हैं पूजा खेड़कर

पूजा खेड़कर 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी हैं। उन पर अपने पद के दुरुपयोग और सीनियर्स के साथ अनुचित व्यवहार का भी आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि ट्रेनी पीरियड में ही उन्होंने नियमों को धता बताते हुए अलग केबिन, गाड़ी और स्टॉफ की मांग के लिए अनावश्यक दबाव बनाया। उन पर वीवीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाकर चलने का आरोप है। गाड़ी पर लाल बत्ती के साथ महाराष्ट्र शासन का स्टीकर लगा हुआ है। यही नहीं, उन्होंने पुणे में दूसरे सहायक कलक्टर के केबिन पर जबरिया कब्जा करने का भी आरोप लगा।

यह भी पढ़ें:

17 लाख की घड़ी, ऑडी कार, जानें IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के पास है कितनी संपत्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य