ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर की विकलांगता जांच के लिए केंद्र सरकार ने पैनल बनाया, अलग केबिन और स्टॉफ की मांग पर आरोपों से घिरीं

Published : Jul 11, 2024, 08:56 PM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 09:58 PM IST
Pooja Khedkar

सार

संदिग्ध विकलांगता की जांच के लिए केंद्र सरकार ने पैनल गठित कर दिया है। पूजा खेड़कर के ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पूजा, एक रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर की बेटी हैं।

Trainee IAS Pooja Khedkar controversy: पुणे में सहायक कलक्टर के रूप में तैनाती के बाद अपने लिए अलग ऑफिस, कार और घर की मांग करने वाली ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। संदिग्ध विकलांगता की जांच के लिए केंद्र सरकार ने पैनल गठित कर दिया है। पूजा खेड़कर के ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पूजा, एक रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर की बेटी हैं। विवादों में होने की वजह से ट्रेनी अधिकारी का ट्रांसफर वासिम में कर दिया गया है।

पूजा खेड़कर के खिलाफ पैनल दो सप्ताह में देगा रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के सभी सर्टिफिकेट्स और उनके दावों को सत्यापित करने के लिए वन मेंबर पैनल का गठन किया है। यह पैनल दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगा। पूजा खेड़कर पर सर्विस में पद पाने के लिए कथित रूप से विकलांगता और ओबीसी कोटा के दुरुपयोग का आरोप लगा है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 और इससे पहले की सीएसई की उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के उम्मीदवारी दावों और अन्य विवरणों को सत्यापित करने के लिए भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक एकल सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति 2 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।

2023 बैच की ट्रेनी आईएएस हैं पूजा खेड़कर

पूजा खेड़कर 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी हैं। उन पर अपने पद के दुरुपयोग और सीनियर्स के साथ अनुचित व्यवहार का भी आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि ट्रेनी पीरियड में ही उन्होंने नियमों को धता बताते हुए अलग केबिन, गाड़ी और स्टॉफ की मांग के लिए अनावश्यक दबाव बनाया। उन पर वीवीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाकर चलने का आरोप है। गाड़ी पर लाल बत्ती के साथ महाराष्ट्र शासन का स्टीकर लगा हुआ है। यही नहीं, उन्होंने पुणे में दूसरे सहायक कलक्टर के केबिन पर जबरिया कब्जा करने का भी आरोप लगा।

यह भी पढ़ें:

17 लाख की घड़ी, ऑडी कार, जानें IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के पास है कितनी संपत्ति

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग