महिला अधिकारी को धमकाने वाले 'मंत्री' की हुई 'छुट्टी', TMC ने कहा: माफी भी मांगे

जेल मंत्री अखिल गिरी एक बार फिर अपने बड़बोलेपन की वजह से विवादों में हैं। महिला अधिकारी संग दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद उनसे पार्टी ने इस्तीफा का निर्देश दिया था।

TMC Minister Akhil Giri resigned: पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरी को एक महिला अधिकारी को धमकाना भारी पड़ गया। महिला अधिकारी को धमकाने का मामला तूल पकड़ने के बाद अखिल गिरी को इस्तीफा देना पड़ा है। धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मंत्री को इस्तीफा देने को कहा था। कार्यकर्ताओं और मंत्री को सख्त संदेश देते हुए टीएमसी ने बिना शर्त महिला अधिकारी से माफी भी मांगने को कहा था। राज्य प्रमुख सुब्रत बख्शी ने अखिल गिरी से बात कर पार्टी के फैसला से अवगत कराते हुए कहा था कि शीर्ष नेतृत्व को उनका व्यवहार पसंद नहीं आया है।

सुबह ही इस्तीफा का पार्टी ने दिया था आदेश

Latest Videos

टीएमसी प्रवक्ता डॉ.शांतनु सेन ने कहा: हमारे मंत्री अखिल गिरी ने एक महिला वन अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया है। संगठन ने तुरंत स्पष्ट किया कि हम इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं। हमारे वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने भी अधिकारी से बात की है। आज पार्टी के निर्देश पर हमारे राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने अखिल गिरि से टेलीफोन पर बात की है और उन्हें अधिकारी से माफी मांगने और पार्टी को अपना इस्तीफा भेजने का निर्देश दिया है।

हम राजधर्म निभाते, बीजेपी की तरह नहीं

शांतनु सेन ने कहा कि केवल इस राज्य में तृणमूल कांग्रेस ही राजधर्म का पालन करती है। यह टीएमसी ही है कि गलती पाए जाने पर अपने मंत्री का इस्तीफा ले सकती है। तृणमूल कांग्रेस ही एक पार्टी के रूप में ऐसा कदम उठा सकती है। महिला विरोधी बीजेपी कभी ऐसा कदम नहीं उठा पाएगी। सीपीएम भी महिला विरोधी कामों में पूर्व में लिप्त रही है लेकिन वह भी ऐसा नहीं कर सकी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूर्वी मिदनापुर के ताजपुर में सीएम ममता बनर्जी के बेदखली अभियान के दौरान मंत्री अखिल गिरी एक महिला अधिकारी से भिड़ गए। वायरल वीडियो क्लिप में मंत्री अखिल गिरी, एक महिला अधिकारी को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस घटना पर टीएमसी ने मंत्री अखिल गिरी के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। हालांकि, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर ममता सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए उनके इस्तीफा की मांग की थी।

पहले भी विवादों में रहे हैं मंत्री

विवादास्पद मंत्री अखिल गिरी अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह पहले भी सरकार और पार्टी को परेशानी में डाल चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बवाल बढ़ने के बाद ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें:

डियर, इंडियन आर्मी...क्लास-3 के बच्चे का यह लेटर कर देगा इमोशनल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar