पति का सिर काट मंदिर में रख आई पत्नी, नाबालिग बेटे ने सुनाई खौफनाक रात की हैरान कर देने वाली कहानी

Published : Mar 12, 2022, 06:48 PM IST
पति का सिर काट मंदिर में रख आई पत्नी, नाबालिग बेटे ने सुनाई खौफनाक रात की हैरान कर देने वाली कहानी

सार

त्रिपुरा की एक महिला ने अपने पति का सिर काट दिया और उसे मंदिर में रख दिया। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह इलाज के लिए तांत्रिक के पास जाती थी।

अगरतला। जीवन भर शाकाहारी रहने वाली 42 साल की एक महिला ने रात में चिकन खाया। उसने पति और दो बेटों को भी चिकन दिया। पत्नी के हाथ का बना चिकन खाकर 50 वर्षीय पति गहरी नींद में सो गया। उसे क्या पता था कि वह उसकी आखरी रात है। रात को पत्नी ने धारदार हथियार से पति का सिर कलम कर दिया और सिर को परिवार के मंदिर में रख दिया। 

घटना त्रिपुरा के खोवाई जिले के इंदिरा कॉलोनी गांव की है। महिला अपने पति और दो नाबालिग बेटों के साथ रहती थी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या की सूचना मिलने पर खोवाई के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे और महिला के बेटों से बात की। महिला ने पति की हत्या क्यों की इसका अभी पता नहीं चला है। उसके बेटों ने पुलिस अधिकारी को घटना की आंखों देखी सुनाई। 

खून से लथपथ दाव लिए खड़ी थी मां
महिला के बड़े बेटे ने कहा कि उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह इलाज के लिए एक स्थानीय तांत्रिक के पास जाती थी। महिला के पति रवीन्द्र तांती मजदूरी करते थे। महिला के बेटे ने कहा कि मेरी मां हमेशा शाकाहारी रही हैं, लेकिन शुक्रवार की रात उसने चिकन खाया था। खाना खाकर हम सब सो गए थे। आवाज सुनकर मैं अचानक उठा तो देखा कि मेरे पिता का सिर काट दिया गया है। मेरी मां खून से लथपथ दाव (एक धारदार हथियार) लिए खड़ी थी। मैं यह देख चौंक गया। हम दोनों भाइयों ने जब शोर मचाया तो वह कमरे से बाहर निकली और मेरे पिता का सिर मंदिर में रख दिया।

यह भी पढ़ें- पंजाब में गौ हत्या का बड़ा मामला: 20 गाएं मरी मिलीं, सबके सिर धड़ से अलग, सिर्फ कंकाल दिख रहे थे

महिला ने एक पॉलिथीन बैग में डालकर पति के सिर को मंदिर में रख दिया था। दोनों बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे। खून से लथपथ सिर देख हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी भानुपद चक्रवर्ती ने कहा कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और सबूत जुटाए हैं। आरोपी की मानसिक बीमारी के बारे में चक्रवर्ती ने कहा कि वह बिना डॉक्टर की रिपोर्ट के इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें- प्राचीन मंदिर के गुंबद को अराजक तत्वों से किया क्षतिग्रस्त, आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली